
Cat lying dead in the well from which water is supplied to the houses
छिन्दवाड़ा/लिंगा . लिंगा के सरकारी कुएं में एक बिल्ली कई दिनों से मरी पड़ी रही व उसी के पानी की नलों से आपूर्ति होती रही। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब ग्रामीण कुएं के पास पहुंचे। उन्हें कुएं के अंदर मरा पशु दिखाई दिया, जो सड़-गल गया था। ग्रामीणों ने कहा कि अगर दूषित पानी पीने से कोई बीमारी फैलती है, तो इसके लिए ग्राम पंचायत उत्तरदायी होगी। इसी पानी को लोग पीते हैं । पूजा-पाठ में उपयोग किया जाता है। ग्राम पंचायत कर्मचारियों की लापरवाही है। वहीं पंच संजू ओक्टे ने कहा कि बीमारी फैल सकती है। इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपसरपंच पंकज वांधे ने बताया कुएं के निरीक्षण में मरा हुआ जीव पाया गया है। पंचायत कर्मियों को फटकार लगाकर साफ सफाई कराने की हिदायत दी है। एकीकृत माध्यमिक शाला सरोरा में वर्ष 2019 में 2 लाख 21 हजार की लागत से किचन शेड का निर्माण कराया गया है। भवन लगभग 2 वर्ष से बनकर तैयार है, लेकिन ग्राम पंचायत ने भवन को अभी तक स्कूल को नहीं सौंपा है। बिना उपयोग के भवन बदहाली की कगार पर है। प्राथमिक व माध्यमिक शाला की अलग-अलग रसोई घर होने के बाद भी मजबूरी मे रसोइयों को एक ही जगह भोजन पकाना पड़ रहा है।इस ओर प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का भी ध्यान नही है। असामाजिक तत्वों ने भवन के बाहर और अंदर पत्थरों के ढेर लगा रखे हैं। ग्रामीणों ने रसोई भवन को स्कूल को सौंपने की मांग की है।इधर नागपुर- छिंदवाड़ा मुख्य मार्ग पर बजरंग कॉलोनी से औद्यगिक क्षेत्र के कंपनी तक सडक़ किनारे कांटेदार झाडिय़ों से मोटरसाइकिल चालक परेशान हैं। कई लोग दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया सडक़ का रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। जबकि यहां यातायात का ज्यादा दबाव रहता है। झाडिय़ां सडक़ पर आने के कारण सामने वाले वाहन भी दिखाई नहीं देते। ग्रामीणों ने जिम्मेदारों से झाडिय़ां की सफाई कराने के साथ सडक़ का रखरखाव किए जाने की मांग की है।
Published on:
24 Nov 2022 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
