27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस तरह सडक़ पर वाहन अड़ाकर पकड़ा गोवंश से भरा ट्रक, आप भी देखें

एक ट्रक पर मिली दो नम्बर प्लेट

2 min read
Google source verification
chhindwara

Caught cow loaded truck

छिंदवाड़ा. जिले की चौरई थाना पुलिस को सोमवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली की एक ट्रक में गोवंश नागपुर की तरफ ले जाए जा रहे हैं। इसी आधार पर घेराबंदी करके बैठी पुलिस टीम को देखकर ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 1986 के चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। लहराते हुए सडक़ पर चल रहे ट्रक को देखते ही सिवनी की तरफ से आ रहे एक पुलिसकर्मी ने अपनी कार ट्रक के आगे लगा दी और उसे साइड नहीं दी। ट्रक का चालक डायल 100 और अन्य वाहनों को देखकर भी नहीं रुका। आगे एक पुलिसकर्मी कार से चल रहा था जिसने ट्रक को बायपास पहुंचने तक साइड नहीं दिया। बायपास के आस-पास खड़े ट्रक और ट्रैक्टरों को बीच सडक़ पर खड़ा कराया गया जिसके बाद गोवंश से भरा ट्रक रुका, इस दौरान उसमें सवार एक युवक भाग गया। तीन आरोपित पुलिस के हाथ लगे, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
गोवंश सहित ट्रक को थाना लाया गया और 47 जिंदा गोवंश निकाले। डॉक्टर से इलाज कराने के बाद पुलिस ने थाना परिसर के अंदर ही चारा और पानी की व्यवस्था की। दस्तावेजी कार्रवाई पूरी होने के बाद गोवंश गोशाला भेजे जाएंगे।
गोवंश से भरे ट्रक को पकडऩे में टीआइ सुमरेसिंह जगेत, उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव, सहायक उपनिरीक्षक बलवंत सिंह तेकाम, एसएल भलावी, भगवत प्रसाद तिवारी, हीरामन तिवारी, सतीश शर्मा, आरक्षक अभिषेक एवं आरक्षक युवराज की अहम भूमिका रही।

ट्रक पर दो अलग-अलग नम्बर प्लेट

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोवंश से भरे ट्रक पर दो नम्बर प्लेट लगीं थीं और दोनों ही दो अलग-अलग नाम पर दर्ज हैं। वाहन में दो नम्बर मिलने के बाद पुलिस सकते में आ गई। अब ट्रक के चेचिस नम्बर से लेकर अन्य दस्तावेजों का मिलान किया जा रहा है। आरोपित के पास दोनों ही नम्बर के दस्तावेज भी ट्रक में रखे मिले। संदेह जताया जा रहा है कि पुलिस से बचने के लिए दो नम्बर प्लेट का इस्तेमाल किया जा रहा होगा। हालांकि अभी तक पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है।

तीन आरोपित गिरफ्तार

चौरई टीआइ ने बताया कि ट्रक के अंदर गोवंश ठूंस-ठूंसकर भरे थे। आरोपितों में जिला राजगढ़ की सारंगपुर पोस्ट पठाना के मगराना का निवासी सलमान अली (24), जिला शाजापुर की तहसील बडोदिया क्षेत्र के उकाउता निवासी हफीज अली (32) एवं ब्यावरा के वार्ड क्रमांक नौ निवासी रफीक पठान (47) को गोवंश से भरे ट्रक के अंदर से गिरफ्तार किया गया है। गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य धारा में प्रकरण दर्ज किया है।