26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शान से लहराया तिरंगा, मनाया आजादी का जश्न

नगर के गुरुगोविंद सिंह चौक एवं नपा कार्यालय में झंडा वंदन नपा अध्यक्ष गीता यादव ने उपाध्यक्ष राधे सूर्यवंशी, सीएमओ डीपी खंडलेकर एवं पार्षदों की उपस्थिति में किया।

3 min read
Google source verification
tiranga

tiranga

परासिया. नगर के गुरुगोविंद सिंह चौक एवं नपा कार्यालय में झंडा वंदन नपा अध्यक्ष गीता यादव ने उपाध्यक्ष राधे सूर्यवंशी, सीएमओ डीपी खंडलेकर एवं पार्षदों की उपस्थिति में किया। जनपद पंचायत में अध्यक्ष रईस खान ने ध्वजारोहण किया। पेंच क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में जीएम सोहाग एस पांडया ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलों के जवानों तथा वेकोलि सिक्यूरिटी गार्डों ने मार्च पास्ट कर तिरंगे को सलामी दी। पेंशनर्स भवन परिसर में विधायक सोहन वाल्मिक, नगर पंचायत न्यूटन में अध्यक्ष हेमंत राय, सीएमओ नितिन बिजवे, उपाध्यक्ष सुनीता आठनकर एवं पार्षदों की उपस्थिति में झंडा फहराया गया।
के्रडिट सोसायटी चांदामेटा में अध्यक्ष मारकंडे सूर्यवंशी ने उपाध्यक्ष रीता यादव, अवधेश तिवारी, संचालक मंडल की उपस्थिति में झंडा वंदन किया। नगर पंचायत चांदामेटा में अध्यक्ष हरिशचंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष अमजद खान, सीएमओ आरके शर्मा तथा नगर पंचायत बड़कुही में अध्यक्ष माया डेहरिया, उपाध्यक्ष मुरलीधर ठाकरे, सीएमओ आरएस पालिया ने ध्वजारोहण किया।
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम पेंचव्हेली खेल मैदान में ध्वजारोहण रईस खान द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मार्च पास्ट किया गया। परेड का निरीक्षण विधायक सोहन वाल्मिक ने किया। जनपद पंचायत अध्यक्ष रईस खान ने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया।
शालाओ में सांस्कृतिक कार्यक्र म: केन्द्रीय विद्यालय बड़कुही में प्राचार्य मनोज कुमार तिवारी की उपस्थिति में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष एंव जीएम एससी पांडया ने ध्वजारोहण किया। विभिन्न शासकीय अशासकीय शालाओ मे प्रभात फेरी, सांस्कृतिक समारोह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। शालाओ मे सुबह प्रभात फेरी निकालकर देश भक्ति के नारे लगाये गये। शाला प्रमुखो ने ध्वजारोहण किया तथा आजादी का महत्व समझाया। इस अवसर पर विद्याॢथयो को मिष्ठान वितरित किया गया। ग्राम पंचायत अंबाडा में राधेश्याम आम्रवंशी, जाटाछापर में सरपंच सुमित्रा पासवान, जनपद सभापति एस जमील खान भमोडी में जनपद सदस्य श्रद्धा राय सहित ग्राम सरपंचो ने पंचायतो में ध्वजारोहण किया इसके बाद विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई जिसमे नशा मुक्ति, स्वच्छता, ग्राम विकास के महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किये गए।
पांढुर्ना . 72 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर षहर के एमपीएल मैदान में हर साल की तरह इस साल भी मुख्य समारोह का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मौके जनपद पंचायत के अध्यक्ष गणेश पद्माकर ने ध्वजारोहण किया। मुख्य समारोह में विधायक जतन उईके, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल, उपाध्यक्ष अरूण भोसले, एसडीएम अतुल सिंह, पुलिस एसडीओपी खुमानसिंह ध्रुव एवं अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।
समारोह में मीसाबंदी दादा साहेब धर्माधिकारी को शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। नपा हाईस्कुल में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया गया। इसके बाद उपस्थित अतिथियों ने समारोह को संबोधित कर विधानसभा और नगर में हो रहे कार्यों का उल्लेख किया। शहर के निजी व शासकिय विद्यालयों की ओर से देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन विजयी शालाओं को पुरस्कृत किया गया।
नगर के सभी शासकीय व गैर शासकीय विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। नगर के सिटी स्कूल में बीआरसी लहू सरोदे ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर जनशिक्षक संजय बांबल, मोरेश्वर ब्रम्हे, प्राचार्य शाहीद शेख और उप प्राचार्य दीप ठाकुर व स्टॉफ मौजूद था। इसी सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। संस्था के जगदीश बुधराजा, विजयाताई बोबड़े, सुधाकर कोरडे, आषाताई कोरडे, श्रीकांत भाउ धर्माधिकारी, प्राचार्य अनिता मिश्रा, प्रधानपाठक पवन श्रीवास्तव उपस्थित थी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति ने मन मोह लिया। रामशांति विद्या मंदिर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बच्चों द्वारा चक दे इंडिया और कई जस्टीस फार दामिनी नाटक के साथ देशभक्तिपूर्ण गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दि। इस मौके पर संस्था के चेअरमेन सुभाश बुधराजा, सरोज बुधराजा व प्राचार्य आदि उपस्थित थे।