30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयंती पर याद किया महात्मा फुले का योगदान

जिला माली समाज विकास परिषद का कार्यक्रम

less than 1 minute read
Google source verification
chhindwara

celebrated of Mahatma Jyotiba phule jayanti

प्रतिभाओं के सम्मान के साथ आमसभा आयोजित
छिंदवाड़ा. जिला माली समाज भवन बरारीपुरा में गुरुवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती धूमधाम से मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण के साथ समाज विकास में दिए गए योगदान को याद किया।
फुले जयंती के अवसर पर जिला माली समाज विकास परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रभाकर भुसानकर की उपस्थिति में कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से एवं बायलॉज के नियमानुसार कार्यकारिणी गठित की गई। हरिभाऊ बाडबुदे, गजानंद चरपे, पंढरी बनाईत ने महात्मा फुले के छायाचित्र पर माल्र्यापण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। अतिथियों ने महात्मा फुले एवं उनकी पत्नी के शिक्षा जगत एवं समाज के विकास में दिए गए योग पर प्रकाश डाला।
देवानंद निकाजू ने उनके जीवन के विषय में बताया। इस मौके पर 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिसमें कंचन चोखन्द्रे, प्रियंका, इशिका दौडक़े आदि शामिल रहे। इस कार्यक्रम में मातृ शक्ति समेत अन्य सामाजिक बंधु बड़ी संख्या मेंं उपस्थित हुए। उनके बताए हुए निर्देशों को समझा एवं संकल्प लिया गया कि एकजुटता के साथ समाज हित और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष अशोक अंबाडकर ने आय -व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस दौरान विशेष सहयोगी प्रचारमंत्री दिलीप चरपे, गणेश कारटे, विजय घोरसे, रितेश आलोनकर, डॉ. रजनीश आलोनकर, महेन्द्र सातपुते, संजय दास, युवा अध्यक्ष तुलसीराम चोरकर, महेन्द्र सातपुते, योगेश चोखन्दे, मुकुद घोरसे, वामनराव आलोनकर, राजेश भगत, दीपक बाडबुदे, जानराव चरपे, ज्ञानेश्वर कनेरे, देवानंद निकाजू, मातृ शक्ति में हर्षा अंबाडकर, अनिता चरपे, माधुरी सेमेकार, वर्षा भुसानकर, हर्षा दौडक़े, शुभांगी घोरसे, संगीता चरपे, लक्ष्मी दास, लक्की चोरकर, विमला चोरकर, माया सातपुते मौजूद रहीं। अंत में आभार प्रदर्शन महामंत्री सत्येन्द्र सेमेकार ने किया।

Story Loader