27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई

शिवाजी स्मारक समिति ने अर्पित की पुष्पांजलि

2 min read
Google source verification
Celebrated the birth anniversary of Chhatrapati Shivaji Maharaj

Celebrated the birth anniversary of Chhatrapati Shivaji Maharaj

छिंदवाड़ा/ शिवाजी स्मारक समिति ने स्थानीय शिवाजी चौक पर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई। समिति ने इस मौके पर आतिशबाजी भी की। बताया गया कि हिंदी पंचांग की तिथि के हिसाब गुरुवार को शिवाजी महाराज की जयंती थी।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, भाजपा अध्यक्ष विवेक साहू बंटी, पूर्व महापौर कांता योगेश सदारंग, पूर्व मंडी अध्यक्ष शेषराव यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश पोफली ने द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद उपस्थितजनों ने जय भवानी जय शिवाजी के उद्घोष के साथ शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन को पढऩे व अंगीकार करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि कैसे विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष कर मुकाम पाया जा सकता है। भाजपा नेता पोफली ने छत्रपति शिवाजी महाराज को महान योद्धा बताते हुए उनका स्मरण किया। वर्तमान में युवाओं को छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवनी पढऩे की सलाह देते हुए मोबाइल युग में रमने की बजाय इतिहास को जानकर आगे बढऩे की सलाह दी। भाजपा के जिलाध्यक्ष बंटी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को हिंदवी साम्राज्य का संस्थापक बताते हुए शिवाजी की नीतियां आज भी कितनी प्रासंगिक है इस पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को युवा नेता उत्कर्ष चौधरी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में निवर्तमान महापौर कांता योगेश सदारंग, शिव मालवी, हरिओम सोनी, संतोष राय विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन विजय पांडे ने किया। इस दौरान पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा, धर्मेन्द्र मिगलानी, सुनील ठाकुर, जितेन्द्र शाह, शरद जामठे, परेश सिन्हा, मिलिंद खुटाटे, योगेश सदारंग, अभिलाष गोहर, अलकेश लाम्बा, शैलेन्द्र बघेल, मनोज चौरे, अभिषेक रायए अखिलेष रायए चित्रेश बारस्करए मोरेश्वर हिवसेए हरनाम सिंह बट्टीए सुदीप काले, इंद्रजीत पटेल, इन्द्रजीत सिंह बैस, राजेश दौडक़े, किशोर शुक्ला, रत्नाकर अवारे, पंकज पाटनी, मंगेश कपाले, शिवराम पंद्राम, जगेन्द्र अल्डक, दिनेश मालवी, दिंशु यादव, दिनेशकांत मालवीया, राजेश भोयर, आलोक साहू, दिलीप पांडे, जितेन्द्र वर्मा, मनोहर गेडाम, ओम चौरसिया, रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला, विक्रम शक्रवार, सुनिल तिरगाम, शोभना राय, मीरा राय, रामराव कपाले, घनश्याम पंजवानी, हरिश खंडेलवाल, शरद बेंडे, संतोष पटेल, मराठा समाज के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।