
25 अक्टूबर को जिला छिंदवाड़ा से एवं अन्य स्थानों से अधिवक्ता संघों का प्रतिनिधि मंडल नई दिल्ली पहुंचेगा।
छिंदवाड़ा. बार काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश पर गुरुवार को जिला अधिवक्ता संघ की सामान्य सभा की बैठक बुलाई गई। इसमें सर्वसम्मति से प्रमुख प्रस्ताव पारित किए गए। अधिवक्ता अधिनियम की धारा ३४ के सम्बंध में पूर्व में पारित निर्णयों जिनमें कैप्टन हरीश उप्पल व कृष्णकांत ताम्रकार के प्रकरणों में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों और मप्र उच्च न्यायालय से वर्तमान में प्रवीण पांडे के प्रकरण में दिए गए दिशा-निर्देशों से सम्पूर्ण अधिवक्ता समुदाय पीडि़त है।
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बैस ने बताया कि अधिवक्ता संघ की लोकतांत्रिक व्यवस्था और अधिवक्ताओं की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एवं गरिमा के साथ जीने के अधिकारों पर तथा भारत के संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों का हनन होता है। अत: उपरोक्त तीनों प्रकरणों की पुन: सुनवाई उच्चतम न्यायालय की बड़ी संवैधानिक पीठ में किए जाने की मांग करने पर सहमति बनी। इसके अलावा एकाउंटिबिलिटी बिल तुरंत लाया जाए। न्यायाधिपतियों के चयन में उच्च न्यायालय के लिए राज्य अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारियों की राय मंगाई जाए। हायर एजुकेशन न लागू किया जाए। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट केंद्रीय अधिनियम के रूप में बनाया जाए ताकि अगले लोकसभा सत्र में रखा जाकर पास कराया जाए। इन सभी मांगों को लेकर २५ अक्टूबर को जिला छिंदवाड़ा से एवं अन्य स्थानों से अधिवक्ता संघों का प्रतिनिधि मंडल नई दिल्ली पहुंचेगा।
गुमशुदा बालक का मिला शव
कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलाबरा गली नंबर १८ निवासी गुमशुदा नाबालिग का शव गुरुवार दोपहर रामाकोना पुल के नीचे मिला। बुधवार देर रात नाबालिग की बाइक भी पुल के ऊपर मिली थी। सौंसर थाना पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा है। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीपेश डेहरिया बुधवार शाम करीब छह बजे बाइक से गेहूं पिसाने के लिए आटा चक्की पर गया था। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन ने छानबीन की, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। देर रात सौंसर थाना पुलिस को रामाकोना के पुल पर लावारिश हालत में बाइक मिली जो दीपेश डेहरिया की थी। पुलिस की तलाश के बाद गुरुवार दोपहर नाबालिग का शव पुल के नीचे मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में रखा है। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस की जांच और छानबीन हत्या या आत्महत्या के बीच उलझी है।
Published on:
22 Sept 2018 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
