
इस बार भी छिंदवाड़ा और सिवनी जिले के रेल यात्रियों को मायूसी हाथ लगी है। लगातार नागपुर-छिंदवाड़ा-जबलपुर मार्ग पर नई ट्रेन की मांग उठती रही है, लेकिन रेल मंत्रालय की हालिया घोषणाओं में इन दोनों जिलों को कोई नई सौगात नहीं मिली। जिले के लोग उम्मीद लगाए बैठे थे कि इस बार कुछ नई ट्रेनें या सेवाएं बढ़ाई जाएंगी, जिससे यात्रियों की परेशानी कम हो, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं, बालाघाट जिले के लिए अच्छी खबर आई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बालाघाट के लिए दो नई ट्रेनें घोषित की हैं। पहली ट्रेन जबलपुर-रायपुर (जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट-गोंदिया-रायपुर) और दूसरी रीवा-पुणे (रीवा-सतना-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट-गोंदिया-नागपुर-पुणे) के बीच चलेगी। इससे बालाघाट जिले को यात्री सुविधाओं में बड़ा फायदा मिलेगा।
छिंदवाड़ा और सिवनी के यात्रियों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से नागपुर-छिंदवाड़ा-जबलपुर मार्ग पर नई ट्रेनों की मांग की जा रही है, क्योंकि इस मार्ग पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और वर्तमान में मात्र दो ट्रेन की सुविध है। इससे यात्रियों को रेल सेवा का लाभ नहीं मिल रहा है। व्यापारी वर्ग को समय पर सामान भेजने में दिक्कत हो रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी बार-बार रेल मंत्रालय को पत्र भेजा। नई ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग रखी, लेकिन फिर भी निराशा हाथ लगी है।
रेलवे की इस अनदेखी से छिंदवाड़ा और सिवनी का व्यापार, पर्यटन और रोजगार प्रभावित हो रहा है। छिंदवाड़ा से कारोबारियों और किसानों को सामान भेजने में दिक्कत हो रही है। पर्यटन स्थलों पर आने वाले सैलानियों के लिए भी सीमित ट्रेन सुविधाएं परेशानी का कारण बन रही हैं।
छिंदवाड़ा और सिवनी जिले के यात्रियों को आज भी उत्तर भारत (लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या), दक्षिण भारत (चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद) और मुंबई जैसे बड़े शहरों के लिए कोई सीधी ट्रेन सुविधा नहीं मिल पाई है। इसके कारण यात्रियों को नागपुर या जबलपुर जाकर ट्रेन पकडऩी पड़ती है, जिससे समय और खर्च दोनों बढ़ जाते हैं।
स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि लंबे समय से छिंदवाड़ा-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन की मांग कर रहे हैं, ताकि राजधानी तक की यात्रा आसान और तेज हो सके। फिलहाल इस रूट मात्र दो ही ट्रेनें हैं, जिससे सरकारी काम, पढ़ाई और कारोबार के लिए भोपाल जाने वाले यात्रियों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
Published on:
01 Jun 2025 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
