31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा के सराफा व्यापारी से 93 लाख रुपए की ठगी

आभूषण बनाने बालाघाट के व्यापारी ने ली थी नकदी व सोना, कोतवाली पुलिस ने किया ठगी का मामला दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
Crime News

छिंदवाड़ा. शहर के सराफा व्यापारी के साथ 93 लाख रुपए की ठगी का सनसनी खेज मामला सामने आया है, व्यापारी ने आभूषण बनाने के लिए बालाघाट के व्यापारी को नकदी व सोना दिया था लेकिन व्यापारी ने ना जेवर बनाए ना ही दिए गए पैसे व सोना वापस किया। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा 420, 406 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

शहर में नागपुर मार्ग स्थित कामठी ज्वेलर्स प्रतिष्ठान के संचालन ऋषभ दूगड ने 26 अक्टूबर 2021 को संयोग पिता शांतिलाल कोचर निवासी चर्तुमुथा अस्पताल के सामने बालाघाट को आभूषण बनाने के लिए 48 लाख रुपए का चेक तथा 45 लाख रुपए का सोना दिया था। आर्डर देने के बाद संयोग कोचर लगातार आर्डर अनुसार गहने बनाकर देने का आश्वासन दे रहा था लेकिन वर्तमान स्थिति तक गहने बनाकर नहीं दिए। इस समस्या से निपटने के लिए ऋषभ दुगड ने बालाघाट जैन समाज के वरिष्ट सदस्य अभय सेठिया से संपर्क कर सहायत मांगी, जिसके बाद 25 जून 2022 को अभय सेठिया के कार्यालय में संयोग कोचर से मुलाकात हुई थी। जिसके बाद राशि लौटने के लिए 30 अक्टूबर 2022 तिथि का 45 लाख रुपए को चेक तथा 30 सितंबर 2022 तक 48 लाख रुपए देने का आश्वासन दिया था। उस समयावधि के अनुसार राशि मांगी गई लेकिन राशि संयोग कोचर ने नहीं दी। चेक को बैंक में लगाया गया तो बैंक ने वापस लौटा दिया था। राशि नहीं वापस मिलने के कारण शिकायत की गई तथा पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।

Story Loader