परिक्षेत्र अधिकारी इन प्रमाणकों को भुगतान के लिए उप वनमंडल अधिकारी के माध्यम से वनमंडल अधिकारी को प्रेषित करेंगे। वनमंडल स्तर से 15 दिवस में इन प्रमाणकों का भुगतान कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सभी परिक्षेत्र अधिकारियों, सहायकों एवं परिसर रक्षकों से लंबित भुगतान का प्रमाण पत्र तीन दिवस में प्राप्त करने को कहा है।