अब वनरक्षकों को मिलेगी प्रमाणक की पावती

विलम्ब की प्रक्रिया दूर करने सीसीएफ का फरमान- लंबित भुगतान को तीन दिन में प्राप्त करने का निर्देश

less than 1 minute read
Aug 18, 2016
chhindwara
छिंदवाड़ा
. वनवृत्त के तीनों वनमंडल में भुगतान की स्थिति बेहतर नहीं है। इससे एक ओर जहां काम करने वाले को मजदूरी नहीं मिलने से परेशानी होती है, वहीं दूसरी ओर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी एक दूसरे को जिम्मेदार बताते हैं। इसको गंभीरता से लेते हुए सीसीएफ ने एक फरमान जारी किया है।


मुख्य वन संरक्षक चितरंजन त्यागी ने फरमान में कहा है कि भुगतान नहीं होने की स्थिति को रोकने के लिए परिसर रक्षक अधिकतम 15 दिन में कराए गए कार्यों का प्रमाणक बनाकर परिक्षेत्र सहायक के माध्यम से परिक्षेत्र अधिकारी को सौपेंगे। प्रमाणक भेजने की पावती समस्त परिसर रक्षक/वनरक्षक को प्रदान की जाएगी।


परिक्षेत्र अधिकारी इन प्रमाणकों को भुगतान के लिए उप वनमंडल अधिकारी के माध्यम से वनमंडल अधिकारी को प्रेषित करेंगे। वनमंडल स्तर से 15 दिवस में इन प्रमाणकों का भुगतान कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सभी परिक्षेत्र अधिकारियों, सहायकों एवं परिसर रक्षकों से लंबित भुगतान का प्रमाण पत्र तीन दिवस में प्राप्त करने को कहा है।


वर्जन -

आए दिन भुगतान को लेकर शिकायत मिल रही थी। सीएम हेल्पलाइन में भी एेसे मामले आ रहे हैं। इसको संज्ञान में लेकर यह आदेश जारी किया गया है। -

चितरंजन त्यागी, सीसीएफ छिंदवाड़ा वनवृत्त.

Published on:
18 Aug 2016 08:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर