छिंदवाड़ा. परासिया रोड पर एक युवती ने लम्बे समय से पीछा कर छेड़छाड़ कर रहे युवक को सरेयाम पीटा। बुधवार दोपहर युवती घर जा रही थी इस दौरान युवक उसके पीछे पड़ गया।
कुछ दूरी तक युवती उसके भद्दे शब्दों को सुनती रही। षष्ठी माता मंदिर के पास युवती ने उसे पकड़ा और पिटाई शुरू कर दी। युवती ने पैर से सैंडल निकाला और जमकर धूना। आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंचे।