जीआरपी नहीं कर रही गश्त, स्टॉफ की कमी बन रही परेशानी
छिंदवाड़ा. ट्रेनों में आपराधिक वारदातें बढ़ गई हैं। जीआरपी से मिले आंकड़ों की बात करें तो बीते तीन माह में १२ चोरी एवं एक लूट की वारदात हो चुकी है। इनमें से कुछ मामले को जीआरपी ने सुलझा लिया है वहीं कुछ मामलों में अब भी खुलासा नहीं हो पाया है। सबसे अधिक चोरी सुबह के समय छिंदवाड़ा से सिवनी के बीच चल रही ट्रेनों में हो रही है। इसके बावजूद भी लगाम नहीं लग पा रही है। दरअसल जीआरपी ट्रेनों में गश्त नहीं कर रही है। ऐसे में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। वे ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल, पर्स सहित अन्य सामान चोरी कर रहे हैं। वहीं रिजर्वेशन काउंटर पर भी चोरों की टेढ़ी नजर है। दरअसल सुबह 3 से 7 बजे के बीच ट्रेनों में यात्री सोए रहते हैं। इसी का फायदा चोर उठा रहे हैं। वहीं छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर चोरों की तगड़ी निगाह है। यहां चोर रिजर्वेशन कराने के बहाने लाइन में खड़े हो जा रहे हैं और आगे खड़े यात्री की जेब से पैसे चोरी कर रहे हैं।
बल की कमी बन रही रोड़ा
दो माह पहले जीआरपी में थोकबंद तबादले हुए हैं। छिंदवाड़ा में आरक्षकों की संख्या काफी कम कर दी गई है। महिला आरक्षक एक भी नहीं है। जबकि लंबे समय तक यहां चार महिला आरक्षक थी। वर्तमान में यहां एक इंस्पेक्टर, एक उपनिरीक्षक, तीन हवलदार, नौ आरक्षक हैं। जबकि जुलाई माह तक यहां 13 आरक्षक, तीन हेड कांस्टेबल, एक एएसआई और एक एसआई पदस्थ थे। जीआरपी थाना छिंदवाड़ा में स्वीकृत पद दो एसआई, दो एएसआई, 21 आरक्षक, पांच हेड कांस्टेबल की है।
केस नंबर-वन
15 जुलाई को एक बदमाश ने पेंचवैली एक्सप्रेस में यात्री से मारपीट की। इसके बाद आरक्षक से भी हाथापाई की। हालांकि परासिया में आरोपी को पकड़ लिया गया। नोनिया करबल निवासी अंकित दत्ता पेंचवैली एक्सप्रेस के जनरल बोगी में छिंदवाड़ा से परासिया जा रहे थे। अंकित ट्रेन के शौचालय में गए और कुछ देर बाद बाहर निकले तो सामने वार्ड नंबर-11 रोहनाकला निवासी विकास कहार खड़ा था। आरोपी अंकित को गाली देने लगा और उसके पास से पर्स और मोबाइल लूट लिया।
-----------------------------
केस नंबर-दो
सीहोर निवासी २२ वर्षीय सोनू गुर्जर किसी काम से छिंदवाड़ा आए थे। १७ सितंबर की रात वे पेंचवैली एक्सप्रेस में भोपाल जाने के लिए सवार हुए। रात लगभग १० बजे वे अपनी सीट पर सोकर मोबाइल देख रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उनकी मोबाइल लूट ली और फरार हो गए। जब तक पीडि़त कुछ समझ पाता तब तक आरोपी आंखों से ओझल हो चुके थे। पीडि़त ने जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में बीते ३० सितंबर को पातालेश्वर क्षेत्र से आरोपी को धर दबोचा।
--------------------------------------
केसी नंबर-तीन
27 जुलाई की शाम गुलाबरा निवासी राजेश शर्मा रेलवे स्टेशन पहुंचे और रिजर्वेशन काउंटर की लाइन में लग गए। उनके जेब में 20 हजार रुपए और कुछ कागजात भी थे। लाइन में लगने के दौरान ही चोरों ने उनके जेब से 20 हजार रुपए चोरी कर लिए और फरार हो गए। उन्होंने जीआरपी में मामले की शिकायत की। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। इसके बावजूद चोर पकड़ से बाहर हैं।
..............................
केस नंबर-चार
14 अगस्त की दोपहर अंबेडकर नगर निवासी जितेन्द्र सोनी रिजर्वेशन कराने कराने के लिए लाइन में खड़े थे। इसी दौरान चोरों ने उनका पर्स चोरी कर लिया। पर्स में छह हजार रुपएए पैन कार्डए आधार कार्ड सहित अन्य कागजात थे। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। चोर अभी पकड़ में नहीं आए।
इनका कहना है..
ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा गया है। जल्द ही अन्य चोरियों का भी खुलासा हो जाएगा। रीवा-इतवारी एक्सप्रेस में जीआरपी गश्त कर रही है। अन्य ट्रेनों में भी जल्द गश्त शुरु होगी।
आरएस बिसेन, थाना प्रभारी, जीआरपी, छिंदवाड़ा