28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटा भीम और मोटू- पतलू ने मतदान की अपील की

छात्राओं ने समझाया मतदान का महत्व

2 min read
Google source verification
Chhota Bhim and Motu-Patilu appealed for voting

छोटा भीम और मोटू- पतलू ने मतदान की अपील की

परासिया. विकासखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए आम जनों को अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कई स्थानों पर कार्टून पात्रों का सहारा लेकर लेकर मतदान की अपील की गई वहीं अन्य जगहों पर हस्ताक्षर अभियान के द्वारा मतदाताओं से वचन लिया गया।
न्यूटन में निकाली रैली -नगर परिषद न्यूटन चिखली द्वारा लोकसभा निर्वाचन में समस्त मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। परिषद कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मतदाता जागरूकता के नारे लगाए। जागरूकता रैली की शुरुआत नगर परिषद कार्यालय से हुई। रैली वार्डो में भ्रमण करते हुए वापस नगर परिषद कार्यलय में समाप्त हुई। नगर के जिस क्षेत्र से रैली निकली लोगों ने स्वागत करते हुए दिये जा रहे संदेशों को ध्यान से सुना। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह ठाकुर, परिषद के नंदकिशोर यादव, सुरेश कुमार मिगलानी, रंजीत अहाके, बलदेव प्रसाद बुनकर, गुरूप्रसाद बंदेवार, सचिन कुमार सोनी, अजय भारती, शब्बीर खान, देवीप्रसाद सूर्यवंशी, बृजेश मालवी, अजय बरखे, सतीष कुमार सोनी, विशाल इरपाची, कोमल, रियाज, दुलारी बाई, सोनम, राजू डेहरिया शामिल रहे। नगर परिषद चांदामेटा द्वारा विभिन्न वार्डो में कार्टून मोटू, पतलू और छोटा भीम के माध्यम से रोचक तरीके से मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया । इस अवसर पर रैली निकाली गई जिसमें समस्त विभागों के कर्मचारी व बीएलओ उपस्थित रहे।

स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परासिया में शुक्रवार को मतदान संबंधी जानकारी प्रदान की गई। मतदान क्यों आवश्यक है वोट का क्या महत्व है यह बताया गया। मतदाता का दीवार हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल हुए। प्रभारी प्राचार्य शैली यादव ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शुक्रवार को हस्ताक्षर कराकर संकल्प दिलाते हुए मतदान का वचन लिया गया।