scriptमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 28 मई को करेंगे छिंदी का दौरा | Patrika News
छिंदवाड़ा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 28 मई को करेंगे छिंदी का दौरा

कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी, अनावश्यक प्रकरण लंबित रखने पर रुकेगा वेतन

छिंदवाड़ाMay 20, 2025 / 07:56 pm

mantosh singh

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का 28 मई को तामिया विकासखंड की ग्राम पंचायत छिंदी में दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने समय सीमा की बैठक में जिला अधिकारियों को इस दौरे की तैयारी पूर्ण सजगता और समन्वय से तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के करकमलों से अधिक से अधिक क्षेत्र के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी, ‘सिकल सेल’ रोग से संबंधित स्वास्थ्य शिविर, होम स्टे योजनाओं की प्रदर्शनी एवं जनजातीय समाज द्वारा लोकनृत्य प्रस्तुतियों के आयोजन की भी तैयारी प्रारंभ कर दी जाए।
कलेक्टर ने कहा कि यदि टीएल बैठक में शामिल प्रकरणों का समय-सीमा में समाधान नहीं किया गया, तो संबंधित अधिकारी का वेतन रोका जाएगा। साथ ही लगातार चलने वाले प्रकरणों में साप्ताहिक प्रगति के आंकड़े अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किए जाएं। जिले में किसानों के रजिस्ट्रेशन संबंधी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आंगनबाड़ी केंद्र होंगे शिफ्ट

बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने जानकारी दी कि किराये के एक कमरे में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों को सर्वसुविधायुक्त किराए के अन्य भवनों में स्थानांतरित किया जाए। इस पर कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को ऐसे केंद्रों की तत्काल पहचान कर उन्हें शीघ्र बेहतर भवनों में शिफ्ट करने की बात कहीं।

Hindi News / Chhindwara / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 28 मई को करेंगे छिंदी का दौरा

ट्रेंडिंग वीडियो