कलेक्टर ने कहा कि यदि टीएल बैठक में शामिल प्रकरणों का समय-सीमा में समाधान नहीं किया गया, तो संबंधित अधिकारी का वेतन रोका जाएगा। साथ ही लगातार चलने वाले प्रकरणों में साप्ताहिक प्रगति के आंकड़े अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किए जाएं। जिले में किसानों के रजिस्ट्रेशन संबंधी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आंगनबाड़ी केंद्र होंगे शिफ्ट
बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने जानकारी दी कि किराये के एक कमरे में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों को सर्वसुविधायुक्त किराए के अन्य भवनों में स्थानांतरित किया जाए। इस पर कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को ऐसे केंद्रों की तत्काल पहचान कर उन्हें शीघ्र बेहतर भवनों में शिफ्ट करने की बात कहीं।