24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिम्स बना छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज, यह मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं

शासकीय चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
Institute of Medical Sciences

सिम्स बना छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज, यह मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं

छिंदवाड़ा. शासकीय मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा के नाम को बदल कर अब छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस कर दिया गया है। संचालनालय चिकित्सा शिक्षा विभाग भोपाल ने इस संदर्भ में निर्देश भी जारी कर दिए है तथा कॉलेज प्रशासन ने नाम बदलने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। डीन डॉ. जीबी रामटेके ने बताया कि शासन से इस संदर्भ में निर्देश प्राप्त हुए है, जिसके बाद कॉलेज के पुराने नाम को बदलकर छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस लिखवाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज तथा जिला अस्पताल की नवीन बिल्डिंग का लोकार्पण करने आए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज की तुलना दिल्ली एम्स से की थी तथा उस समय मुख्यमंत्री ने कॉलेज की पहचान छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस बताया था।

एलओपी मिलने का बेसब्री से इंतजार -

इधर दिल्ली एमसीआइ के दूसरे निरीक्षण के बाद 100 सीटों के लिए लेटर ऑफ परमिशन जारी होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। डीन डॉ. रामटेके ने बताया कि प्रदेश अन्य मेडिकल कॉलेजों को धीरे-धीरे एलओपी जारी होने लगी है, जिसके चलते उम्मीद है कि छिंदवाड़ा को भी शीघ्र ही एमसीआइ अनुमति प्रदान कर देगा।