
सिम्स...बिल्डिंग बनाने फरवरी से काम पर लौटेगी पीआईयू की एजेंसी
छिंदवाड़ा.इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस छिंदवाड़ा सिम्स की बिल्डिंग निर्माण की शुरुआत फरवरी में हो जाएगी। दिसम्बर में शिवराज सरकार के 768.22 करोड़ रुपए की संशोधित स्वीकृति दिए जाने के बाद पीआईयू के अधिकारियों ने मुंबई की एजेंसी के साथ ड्राइंग डिजाइन की प्रारंभिक कार्यवाही शुरू दी हैं।
जानकारी के अनुसार सिम्स की संशोधित लागत का पत्र भी पीआईयू कार्यालय में आ गया है। इसके बाद अधिकारियों ने मुंबई के शापूरजी पालोनजी इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी से संपर्क किया और आगे बिल्डिंग निर्माण की कार्ययोजना पर चर्चा की। इस दौरान एजेंसी ने बिल्डिंग के शुरुआती चरण में निर्माण की ड्राइंग डिजाइन पर काम करना बताया। उनके कर्मचारी और मशीनें जल्द छिंदवाड़ा पहुंचेंगी। फरवरी के प्रथम सप्ताह में बिल्डिंग का निर्माण शुरू करने की बात भी एजेंसी ने कहीं है। एजेंसी इससे पहले सौ करोड़ रुपए खर्च कर सिम्स बिल्डिंग का बेसमेंट बना चुकी है। निर्माण में कोई बाधा नहीं आई तो एजेंसी दो साल के अंदर इस निर्माण को पूरा कर सकती है।
...
बजट की बाधा से रुका था बिल्डिंग निर्माण
बीती 20 नवम्बर 2019 को मेडिकल कॉलेज परिसर में 1455 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट का भूमिपूजन हुआ था। इसका ठेका मुंबई के शापूरजी पालोनजी इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी को दिया गया था। तीन साल तक इस निर्माण में एक अरब रुपए खर्च कर बेसमेंट बनाया गया। उसके बाद बजट की बाधा आने पर निर्माण एजेंसी ने काम करना बंद कर दिया था। उसके बाद पुन: शिवराज सरकार की संशोधित लागत की मंजूरी के बाद इसके निर्माण की आशा बंधी है।
....
सीमित होगा सिम्स निर्माण का आकार
वर्ष 2019 की तुलना में सिम्स के निर्माण की डिजाइन में बदलाव किया गया है। पहले लागत ज्यादा थी, अब उसे कम कर दिया गया है। नए प्रोजेक्ट में हृदय रोग और कैंसर के स्पेशल इलाज के ब्लॉक समाप्त कर दिए गए। मेडिकल कॉलेज में 250 सीट को भी 150 सीट पर सीमित कर दिया गया। पहले यह 1.80 लाख वर्ग मीटर में प्रस्तावित था, उसे केवल 69 हजार 500 वर्गमीटर में ही कर दिया गया है। इस निर्माण से
......
इनका कहना है....
मुंबई की निर्माण एजेंसी ने 7 फरवरी से बिल्डिंग निर्माण शुरु करने की बात कहीं हैं। संशोधित लागत का पत्र कार्यालय में आ गया है। एजेंसी अभी निर्माण की डिजाइन करा रही है। कर्मचारी, मशीन आना भी प्रारंभ हो गए हैं।
-निलेश गुप्ता, संभागीय परियोजना यंत्री, पीआईयू छिंदवाड़ा।
....
Published on:
23 Jan 2023 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
