27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिम्स: शिवराज की दरियादिली, 768 करोड़ के नए प्रस्ताव को मंजूरी

मंत्रिमंडल की प्रशासनिक स्वीकृति से बंद निर्माण के पुन: शुरू होने की जागी उम्मीदें

2 min read
Google source verification
सिम्स: शिवराज की दरियादिली, 768 करोड़ के नए प्रस्ताव को मंजूरी

सिम्स: शिवराज की दरियादिली, 768 करोड़ के नए प्रस्ताव को मंजूरी

छिंदवाड़ा.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 9 दिसम्बर के छिंदवाड़ा दौरे से पहले स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर कहे जा रहे इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस छिंदवाड़ा के निर्माण पर दरियादिली दिखाई है। उनकी अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केबिनेट बैठक में सिम्स के 768.22 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया। इससे लम्बे समय से बंद सिम्स का निर्माण पुन: शुरू हो सकेगा।
पत्रिका ने सिम्स निर्माण में लेटलतीफी पर लगातार सरकार का ध्यान आकर्षित कराया था। बताया था कि 20 नवम्बर 2019 को मेडिकल कॉलेज परिसर में 1455 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट के भूमिपूजन के बाद इसका ठेका मुंबई के शापूरजी पालोनजी इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी को दिया गया था। तीन साल में इस निर्माण में अब तक एक अरब रुपए खर्च कर बेसमेंट तैयार किया जा चुका है। आगे बजट न मिलने पर निर्माण एजेंसी ने मेडिकल कॉलेज परिसर पर काम करना बंद कर दिया है।
इस खबर प्रकाशन के बाद इस मुद्दे पर सरकार ने कदम उठाया। पीआईयू के संशोधित प्रस्ताव को मंजूर किया। यह भी उत्साहवर्धक है कि मुख्यमंत्री के छिंदवाड़ा दौरे से पहले सिम्स निर्माण की संशोधित लागत को प्रशासकीय स्वीकृति मिली। इससे आम जनता का सरकार के प्रति रुझान सकारात्मक होगा। बजट की समस्या से जूझ रहे सिम्स निर्माण को पुन: गति मिलेगी। सिम्स लेट सहीं लेकिन आगामी वर्षों में तैयार हो सकेगा।
.....
तीन बार बदली सिम्स की लागत
वर्ष 2019 से 2022 तक इस प्रोजेक्ट को अब तक तीन बार संशोधित किया जा चुका है। पिछली कमलनाथ सरकार के समय इसका बजट 1455 करोड़ रुपए था। शिवराज सरकार के आने के बाद वर्ष 2021 में इसका बजट 665 करोड़ रुपए सीमित कर दिया गया। अब सरकार ने पीआईयू के 768.20 करोड़ के संशोधित प्रस्ताव की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। इस मंजूरी से सिम्स पूर्व सीएम कमलनाथ के सपनों जैसा तो नहीं बन पाएगा लेकिन अपेक्षाकृत छोटे आकार में जरूर महानगर स्तर की स्वास्थ्य सेवा देगा।
....
69 हजार वर्गमीटर में बनेगी बिल्डिंग
पीआईयू के संशोधित प्रोजेक्ट में सिम्स में हृदय रोग और कैंसर के स्पेशल इलाज के ब्लॉक समाप्त कर दिए गए। मेडिकल कॉलेज में 250 सीट को भी 150 सीट पर सीमित कर दिया गया। पहले यह 1.80 लाख वर्ग मीटर में प्रस्तावित था, अब उसे केवल 69 हजार 500 वर्गमीटर में ही कर दिया गया है।
......