छिंदवाड़ा

College admission: आज स्नातक में दाखिले के लिए विभाग जारी करेगा मेरिट सूची

आरक्षण एवं गुणानुक्रम बनेगा आधार, पांच दिन में लेना होगा दाखिला

2 min read
MP College Admission 2023 : आज से शुरू हुए कॉलेज एडमिशन, यहां देखें डिटेल

छिंदवाड़ा. कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को प्रथम चरण के अंतर्गत पहली लिस्ट जारी की जाएगी। जिन आवेदकों ने पहले चरण में आवेदन किया है उन्हें इसमें शामिल किया जाएगा। गुणानुक्रम एवं आरक्षण के आधार पर विभाग मेरिट सूची के साथ ही सीट आवंटन पत्र जारी करेगा। इसके बाद 19 से 23 जून के बीच विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश शुल्क का भुगतान कर कॉलेज में दाखिला लेना होगा। अगर निर्धारित समय तक प्रक्रिया पूरी नहीं करते हैं तो सीट रिक्त मानी जाएगी और वेटिंग लिस्ट के विद्यार्थियों को प्रवेश का मौका मिलेगा। वहीं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के लिए 20 जून को मेरिट सूची जारी होगी। इसमें भी विद्यार्थियों को प्रवेश शुल्क का भुगतान करने के लिए पांच दिन का समय मिलेगा। इस बार खास यह है कि विद्यार्थियों को अपग्रेडेशन का विकल्प मिल रहा है। यानी अगर उन्हें जिस कॉलेज में दाखिला का मौका मिल रहा है उससे वह खुश नहीं हैं और कोई और कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो अगग्रेडेशन का विकल्प चुन सकते हैं। शर्त यह है कि उस कॉलेज में सीट रिक्त रहे।


आज से शुरु हो जाएगा सीएलसी प्रथम चरण
एक तरफ सोमवार को दोपहर 12 बजे तक उच्च शिक्षा विभाग प्रथम चरण के अंतर्गत स्नातक में प्रवेश के लिए मेरिट सूची जारी कर देगा। वहीं दूसरी तरफ सीएलसी प्रथम चरण के अंतर्गत नए विद्यार्थियों को कॉलेज में स्नातक में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीयन के लिए पोर्टल भी खोल देगा। 19 से 27 जून के बीच विद्यार्थियों को ऑनलाइन पंजीयन, विषय समूह का विकल्प सहित अन्य प्रक्रिया पूरी करनी होगी। 30 जून तक दस्तावेज सत्यापन हो सकेंगे। 3 जुलाई को हर कॉलेज द्वारा मेरिट सूची जारी की जाएगी। आवेदक विद्यार्थियों की लिस्ट उच्च शिक्षा विभाग कॉलेज को मुहैया कराएगा। वहीं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए सीएलसी प्रथम चरण 20 जून से प्रारंभ होगा।

Published on:
19 Jun 2023 12:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर