कॉलेज में दाखिले का चतुर्थ चरण
छिंदवाड़ा. कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए आयोजित किए जा रहे सीएलसी चतुर्थ चरण के अंतर्गत सोमवार को फीस जमा करने की अंतिम तिथि है। फीस जमा करने से वंचित विद्यार्थियों का सीट आवंटन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा। विद्यार्थी 14 अगस्त तक अपग्रेडेशन का विकल्प भी दे सकते हैं। 16 अगस्त को वेटिंग लिस्ट के विद्यार्थियों को मौका मिलेगा और कॉलेजों द्वारा वेटिंग लिस्ट के विद्यार्थियों के लिए गुणानुक्रम के आधार पर प्रवेश सूची जारी की जाएगी। जिन विद्यार्थियों का नाम सूची में होगा वे 18 अगस्त तक फीस जमा कर प्रवेश सुनिश्चित कर सकेंगे। पीजी कॉलेज में बीए में 258, बीएससी बायो में 70, बीबीए में 12, बायोटेक्नोलॉजी में 8 वेटिंग हैं। वहीं राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज में बीएससी(बॉटनी, कमेस्ट्री, जुलॉजी) में 57 वेटिंग है। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा विभाग ने 26 जुलाई को कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के लिए चतुर्थ सीएलसी चरण आयोजित करने का निर्णय लेते हुए समय-सारणी जारी की थी। इस चरण में 1 से 5 अगस्त तक नवीन पंजीयन, 7 अगस्त तक दस्तावेजों के सत्यापन हुआ था। स्नातक में दाखिले के लिए 10 अगस्त को प्रवेश सूची जारी की गई थी।
स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए 16 तक मौका
सीएलसी चतुर्थ चरण के अंतर्गत कॉलेजों में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के लिए 16 अगस्त तक विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा करनी है। निर्धारित तिथि तक फीस जमा न करने वाले विद्यार्थियों का सीट निरस्त कर दिया जाएगा और इसके पश्चात 17 अगस्त को कॉलेज रिक्त सीट पर वेटिंग लिस्ट के विद्यार्थियों को दाखिले का मौका गुणानुक्रम के आधार पर देते हुए लिस्ट जारी करेंगे। ऐसे विद्यार्थियों 20 अगस्त तक फीस जमा कर प्रवेश सुनिश्चित कर सकेंगे।
स्नातकोत्तर में प्रवेश की होड़
कॉलेजों में शुरुआती तीन चरण में स्नातकोत्तर में 90 प्रतिशत सीट खाली थी, लेकिन अब वेटिंग लिस्ट में विद्यार्थी हैं। जिले के प्रमुख कॉलेजों में से एक पीजी कॉलेज में एमए-राजनीतिक शास्त्र में 86, एमए-अंग्रेजी में 38, एमए-हिंदी में 29, एमएससी-फिजिक्स में 5, एमएससी-बॉटनी में 48, एमएससी-कमेस्ट्री में 29, एमएससी-जुलॉजी में 48 विद्यार्थी वेटिंग लिस्ट में है। जबकि राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज में एमए-हिंदी में 5, एमए-इतिहास में 7, एमए-राजनीतिक शास्त्र में 67, एमए-समाजशास्त्र में 16, एमएससी बॉटनी में 41, एमएससी जुलॉजी में 91 विद्यार्थी वेटिंग लिस्ट में है।
पांचवें चरण में हो रहा पंजीयन
उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश से वंचित विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के लिए पंचम सीएलसी चरण आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस चरण में स्नातक में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरु हो गई है जो 16 अगस्त तक चलेगी। दस्तावेज सत्यापन 14 से 19 अगस्त तक हो सकेंगे। 22 अगस्त को दाखिला सूची जारी की जाएगी। वहीं स्नातकोत्तर में पंजीयन की प्रक्रिया 13 से 17 अगस्त, दस्तावेजों के सत्यापन 15 से 21 अगस्त तक होंगे। 23 अगस्त को प्रवेश सूची जारी की जाएगी।
सीट वृद्धि की आस
कॉलेजों में कुछ संकाय में दाखिले के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट है। विद्यार्थियों को अब उच्च शिक्षा विभाग के आदेश का इंतजार है। दरअसल हर वर्ष विभाग कॉलेजों को उपलब्ध संसाधन के अनुसार 10 से 20 प्रतिशत तक सीट वृद्धि करने के लिए आदेश जारी करता है। आवेदक विद्यार्थियों का कहना है कि अगर विभाग ने आदेश जारी नहीं किया तो उन्हें इस वर्ष मनपसंद कोर्स में दाखिला नहीं मिल पाएगा। हालांकि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही विभाग आदेश जारी करेगा।
इनका कहना है...
सीएलसी चतुर्थ चरण के अंतर्गत स्नातक में दाखिले के लिए विद्यार्थियों को सोमवार तक फीस जमा करनी है। पांचवें चरण की भी प्रक्रिया चल रही है। सीट वृद्धि को लेकर अभी कोई निर्देश नहीं आए हैं।
डॉ. महिम चतुर्वेदी, प्रवेश प्रभारी, गल्र्स कॉलेज