
कॉलेज की छात्राओं को मिलेगी कन्या छात्रावास की सुविधा
जुन्नारदेव. नगर के एकमात्र शासकीय महाविद्यालय में दूर दराज के ग्रामीण अंचलों से अध्ययन करने आने वाली छात्राओं को महाविद्यालय में आवास के लिए छात्रावास की सौगात इस सत्र में मिल सकती है। इसके लिए कार्रवाई भी जारी हो चुकी है।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. वायके शर्मा के मार्गदर्शन में तैयार छात्रावास समिति द्वारा समिति संयोजक डॉ. संगीता वाशिंगटन की अगुवाई में छात्रावास का अवलोकन लगभग 150 छात्राओं के साथ कर इसकी रिपोर्ट महाविद्यालय प्राचार्य को सौंप छात्रावास की खामियों से अवगत करा दिया गया है। गौरतलब हो कि शासकीय महाविद्यालय में विगत 2 वर्षों पूर्व ही छात्रावास का कार्य पूर्ण हो चुका था किन्तु मूलभूत सुविधाओं के अभाव में कॉलेज के दोनों ही कन्या छात्रावास लोकार्पण की राह देख रहे है।
छात्रावास में ये है खामियां : महाविद्यालय में छात्राओं के लिए बनाए गए इन दो आवासीय छात्रावासों में कई खामियां निकलर आई है जिनकी रिपोर्ट अवलोकन समिति के सदस्यों ने दी है। है जिसमें छात्रावास पहुंचने के लिए एप्रोच रोड का अभाव है। एप्रोच रोड बनाकर रैलिंग लगाए जाने की आवष्यकता है। छात्रावास में विद्युत की व्यवस्था नहीं हुई है। छात्रावास के लिए विद्युत कनेक्शन लगाए जाने की आवश्यकता है। छात्रावास में पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। पानी के अभाव में विद्यार्थियों का छात्रावास में रहना असंभव है। छात्रावास के चारों ओर सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्रीवॉल नहीं बनाई गई है। बाण्उड्रीवॉल निर्माण के अभाव में छात्राओं की सुरक्षा पर सवालियां निशान लगा हुआ है। छात्रावास में चौकीदार एवं सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था नहीं की गई है इनके बिना छात्रावास का प्रारंभ किया जाना गलत होगा। इसके अलावा कई मूलभूत आवश्यकताओं के बिना छात्रावास का प्रारंभ किया जाना संभव नहीं है।
शासन-प्रशासन से नहीं मिल रहा अनुदान
वर्तमान में छात्रावास को प्रारम्भ किए जाने की मांग छात्राओं
द्वारा उठाई जा रही है किन्तु मूलभूत सुविधाओं के अभाव में छात्रावास कैसे प्रारंभ किया
जाए यह महाविद्यालय प्रबंधन के गले की हड्डी बना हुआ है। न तो इस ओर जनप्रतिनिधियों का ध्यान है और न प्रशासन का। ऐसे में महाविद्यालय के दोनों ही छात्र ासंगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विधायक निधि से राशि प्रदान करने की मांग की है वहीं एनएसयूआई द्वारा सांसद कमलनाथ से सांसद निधि से उक्त छात्रावासों में मूलभूत सुविधाएं प्रदान किए जाने की मांग उठाई गई है अब देखना यह है कि विद्यार्थी संगठन की मांग को कौन प्राथमिकता से हल करता है।
Published on:
07 Aug 2018 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
