
छिदंवाड़ा/ (पांढुर्ना) दो दिनों से मैसेज के बिना ही अपनी उपज बेचने के लिए मंडी प्रांगण में डटे किसानों ने मंगलवार को हंगामा कर दिया। मंडी प्रबंधन सीसीआइ और किसान आमने सामने हो गए।
सीसीआइ का आरोप है कि किसानों के पंजीयन पर व्यापारी बड़ी संख्या में कपास बेचने के लिए पहुंच रहे जिनके कारण किसानों का नुकसान हो रहा है। इधर, किसानों का कहना है कि सीसीआइ खरीदी करने में लगातार देरी कर रही है जिससे उन्हें बिना मैसेज के ही कपास लेकर पहुंचना पड़ा। सोमवार को पहुंचे सौ से अधिक किसानों का कपास जब नहीं खरीदा जा सका तो मंगलवार को इन किसानों ने हंगामा कर दिया।
शिकायत मिलने पर एसडीएम मेघा शर्मा ने मंडी प्रांगण पहुंचकर किसानों की समस्याएं सुनीं। व्यापारियों के माल की खरीदी को लेकर खुद एसडीएम ने सचिव को खरीखोटी सुनाई। किसानों का वेरीफिकेशन किए बिना टोकन जारी नहीं कर खरीदी की व्यवस्था को गलत ठहराया। एसडीएम ने किसानों का कपास खरीदी में व्यावहारिकता को प्राथमिकता देने की बात कही। गौरतलब है कि मंडी प्रांगण में किसानों के रूप में व्यापारी अधिक डटे हुये है। महाराष्ट्र का कपास लेकर व्यापारी बड़े-बड़े वाहनों में पहुंच रहे है।
पंजीकृत किसानों के नाम पर सारा खेल खेला जा रहा है। बारिश के शुरू होने के बाद जिन किसानों का कपास खरीदना बाकी है वे किसान अब परेशान हो गए है। किसानों के रूप में पहुंचने वाले व्यापारियों पर अंकुश लगाने की मांग की जा रही है।
Updated on:
10 Jun 2020 09:23 pm
Published on:
10 Jun 2020 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
