20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना रेलिंग की रपटों से आवागमन की मजबूरी

भारी बारिश से खिऱसाडोह- रैयतवाड़ी पुलिया पर पानी आ जाने से कई घंटे तक आवाजाही बंद रही। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हुई। मॉडल स्कूल के विद्यर्थियों को भी असुविधा हुई। पानी के तेज बहाव से पुलिया के किनारे में कटाव होने से पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की आशंका है।

less than 1 minute read
Google source verification
rapat.jpg

Compulsion to travel without railing reports

छिंदवाड़ा/परासिया . भारी बारिश से खिऱसाडोह- रैयतवाड़ी पुलिया पर पानी आ जाने से कई घंटे तक आवाजाही बंद रही। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हुई। मॉडल स्कूल के विद्यर्थियों को भी असुविधा हुई। पानी के तेज बहाव से पुलिया के किनारे में कटाव होने से पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की आशंका है। इधर सौंसर विकासखंड के काजलवानी में रिपटा, कुड्डम- रामपेठ रिपटा, घोगरी-पिपला पुलिया पर पानी आने के बाद लोग दोपहिया वाहनों से आवाजाही करते नजर आ रहे हैं। यहां संकेतक बोर्ड होने पर भी लोग बोर्ड को नजर अंदाज करते हैं। वहीं रिपटों पर रेलिंग नहीं होने से बहने का खतरा रहता है। ग्राम पंचायत रामाकोना के वार्ड 17 -18 के ग्रामीणों व पंचों ने सरपंच श्वेता गोहेल से रोड एवं नाले पर पुलिया निर्माण की मांग की थी। सरपंच ने 45 दिन में पुलिया निर्माण कराने का आश्वासन दिया। लेकिन समय सीमा में पुलिया नहीं बनी। अब बारिश के दिनों में स्कूली बच्चों तथा किसानों को आवागमन में परेशानी हो रही है। वार्ड 18 की पंच माधुरी लोनारे का कहना है कि पुलिया निर्माण के लिए सामग्री उपलब्ध है । ग्राम पंचायत निर्माण कार्य में देरी कर रही है। पुलिया निर्माण के लिए उच्चाधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए। स्कूल के बच्चों को आने जाने में परेशानी हो रही है । इस सम्बन्ध में सरपंच श्वेता गोहेल का कहना है कि पुलिया निर्माण करने के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं है । फि र भी कोशिश कर रहे हैं। जल्द ही पुलिया निर्माण कराया जाएगा।