30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस का आरोप, विधायक के दबाव में माचागोरा बांध का पानी भेजा गया सिवनी

सिवनी विधायक ने बिना योजना के संजय सरोवर बांध का पानी बालाघाट पहुंचा दिया

less than 1 minute read
Google source verification
congress

पत्रकारवार्ता में मौजूद विधायक व कांगेस के पदाधिकारी।

माचागोरा बांध का पानी सिवनी भेजने के मामले में राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा तिवारी और चौरई विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने आरोप लगाया कि सिवनी विधायक मुनमुन राय ने बिना योजना के संजय सरोवर बांध का पानी बालाघाट पहुंचा दिया और माचागोरा का पानी छिंदवाड़ा से ले गए। छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू ने भी सिवनी विधायक का साथ दिया और माचागोरा बांध से पानी नहर में छोडऩे पहुंचे।

राजीव भवन में मंगलवार को हुई पत्रकारवार्ता में चौरई विधायक ने कहा कि माचागोरा बांध पर पहले ही छिंदवाड़ा शहर, चौरई नगर की पेयजल आपूर्ति के साथ ग्रामीण समूह की जलापूर्ति योजना और किसानों को पानी देने का दबाव है। इस पर अब पड़ोस के जिलों को पानी देने की परम्परा शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में माचागोरा का पानी संजय सरोवर तक भेजे जाने पर उन्हें किसी तरह की आपत्ति नहीं है, फिर भी पेयजल के सदुपयोग के बारे में सोचा जाना चाहिए।
जल संसाधन विभाग को इस पर नीति बनाना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा तिवारी ने कहा कि इस मामले में सांसद बंटी साहू का सिवनी विधायक का साथ दिए जाने का व्यवहार उचित नहीं है।

बालाघाट को सिंचाई के लिए ज्यादा पानी

चौरई विधायक चौधरी ने कहा कि बालाघाट के भाजपा सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों के दबाव में आकर सिवनी जल संसाधन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने सिंचाई के लिए बालाघाट को अत्याधिक पानी की सप्लाई दी। ग्रीष्मकाल में पेयजल के लिए पानी को सुरक्षित नहीं रखा। परिणाम स्वरूप सिवनी की जनता को पेयजल के लिए भटकना पड़ा। ठण्ड के दिनों में जब पानी छोड़ जा रहा था, तब सिवनी जिले के भाजपाई नेता सोए हुए थे। उन्होंने कहा कि जनता के लिए पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, इसका विरोध नहीं है, किन्तु यह परम्परा ना बनें।

Story Loader