27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निगम इंजीनियरों से नापा अंजुमन कॉम्प्लेक्स,फिर कहा-एक सप्ताह में तोड़ो 7.50 मीटर फ्रंट एरिया

निगम आयुक्त, ईई समेत अधिकारियों का दल पहुंचा अंजुमन सोसाइटी के पास

less than 1 minute read
Google source verification

छिंदवाड़ा.हाईकोर्ट के निर्देश के बाद नगर निगम के अधिकारियों और इंजीनियरों का दल मंगलवार को अंजुमन व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स पहुंचा। इसके बाद कॉम्प्लेक्स का फ्रंट एरिया 7.50 मीटर की नपाई की। फिर निगम अधिकारियों ने कहा कि हाईकोर्ट के मार्गदर्शन में इस निर्धारित एरिया को अंजुमन कमेटी को एक सप्ताह में तोडऩा होगा। कमेटी की कार्यवाही न होने पर निगम का अमला खुद इस एरिया को तोड़ेगा।


गौरतलब है कि बीते दिनों अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी को हाईकोर्ट ने अपने फैसले में राहत नहीं दी थी। कोर्ट ने नगर निगम के माध्यम से प्रस्तुत वस्तावेजों के आधार पर कॉम्प्लेक्स के काफी हिस्से को अवैध माना था और पहले उसे तोडऩे के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट ने इसके साथ ही 45 दिनों के अंदर कॉम्प्लेक्स के व्यावसायिक इस्तेमाल को बंद करके पुन: आवासीय इस्तेमाल करने के लिए भी कहा था।

आदेश के अनुसार जिस अवधि तक इसका व्यावसायिक इस्तेमाल किया गया, उस अवधि तक नगर निगम छिंदवाड़ा को व्यावसायिक दरों के अनुसार संपत्तिकर वसूलने का अधिकार होगा।
नगर निगम के आयुक्त सीपी राय और कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली की उपस्थिति में दोपहर 1 बजे निगम इंजीनियरों ने पहुंचकर कॉम्प्लेक्स की नपाई की। इसके बाद इस निर्धारित एरिया को हाईकोर्ट के निर्देश पर अंजुमन कमेटी को सौंपा गया।

इनका कहना है…
हाईकोर्ट के दिशा-निर्देश पर अंजुमन कमेटी को निर्धारित एरिया 7.50 मीटर फ्रंट नापकर सौंप दिया गया है। एक सप्ताह के अंदर कमेटी को इस एरिया को हटाना होगा। इसके बाद नगर निगम इस पर कार्यवाही करेगा।
-ईश्वर सिंह चंदेली, कार्यपालन यंत्री नगर निगम।