
अवैध कॉलोनाइजर्स को कठघरे में खड़ा करने की तैयार में निगम
छिंदवाड़ा. नगरनिगम अब अवैध कॉलोनाइजर्स को कठघरे में खड़े करने की तैयारी में है। निगम के विधिक विभाग द्वारा तैयारी पूरी की जा चुकी है। फिलहाल निगम ऐसे 15 अवैध कॉलोनाइजरों को कोर्ट ले जाने वाला है जिनके विरुद्ध पटवारी प्रतिवेदन एवं एसडीएम की रिपोर्ट मिल चुकी है। निगम अधिकारियों के अनुसार शहर के परतला, सिवनी प्राणमोती, लोनिया करबल एवं मुख्य शहर में अपने भूखंडों को बेच चुके ऐसे 15 कॉलोनाइजर्स को निगम द्वारा कई बार नोटिस देकर आवश्यक शुल्क जमा करने के निर्देश जारी किए गए, लेकिन किसी ने भी कोई जवाब नहीं दिया। अब इनके मामलों को निगम कोर्ट ले जाने की तैयारी कर रहा है। इन पर एफआईआर भी करवाई जा सकती है। उल्लेखनीय है कि कॉलोनियों के लिए प्लॉट बेचते समय रोड, नाली, बिजली पानी की सुविधा के लिए विकास शुल्क जमा करवाना अनिवार्य है, डायवर्सन एवं टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की अनुमति भी जरूरी है। इसके साथ ही कॉलोनाइजर द्वारा पार्क के लिए जरूरी भूखंड भी छोडऩा अनिवार्य है।
तीन से सात वर्ष तक कारावास की सजा
निगम के कानूनी सलाहकार सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि अवैध कॉलोनी निर्माण नगर पालिक निगम अधिनियम की धारा 292 ग के अधीन दंडनीय अपराध है। इसमें तीन से सात वर्ष तक के कारावास की सजा और न्यूनतम दस हजार रुपए अर्थदंंड का प्रावधान है। अधिनियम की धारा 396 में अभियोजन की प्रक्रिया वर्णित है। निगम आयुक्त की लिखित शिकायत पर थाना प्रभारी अभियोजन पत्र न्यायालय में पेश कर सकते हैं अथवा निगम की ओर से सीधे ही अभियोजन किया जा सकता है।
प्रशासनिक कार्रवाई हो चुकी है पूरी
जिला प्रशासन स्तर से कार्रवाई पूरी हो चुकी है। एेसे अवैध कॉलोनाइजर्स जिन्होंने कॉलोनियों के लिए भूखंड काटा पर आवश्यक राजस्व और विकास शुल्क जमा नहीं किया, निगम उनके मामले कोर्ट में ले जा रहा है।
इच्छित गढ़पाले, निगम आयुक्त
इनके मामलों क ी बनी है फाइल
सिवनी प्राणमोती में प्रदीप कुमार साहू, देवीलाल, दिलीप, गीता, सुनीता, अनीता गोंड, सकनिया गोंड निवासी सहजपुरी, मिर्जा नासिक वेग, मिर्जा गाजिब, मिर्जा रामकवेग, मिर्जा शाहिक वेग, विनोद, मानती निवासी कपरवाड़ी , किरण निवासी छिंदवाड़ा ,परतला में नवल सिंह निवासी डोंगर परासिया, दुलीचंद निवासी बर्राढाना , भुरको बाई, बनीबाई, अजाबराव, मुन्नी, संध्याबाई, सतीश, आदि, कलावती पवार सुभाष कालोनी, अमित नथानी मोहन नगर,
छिंदवाड़ा में मेसर्स आधार विश्व रियलटरस प्रा लिमिटेड, अनिल टेम्भुर्णे, राजेन्द्र पवार, बलराज, शिवराज, संत, निर्मला, शैलेन्द्र, सर्वेन्द्र, नीता, संध्या सिंह आदि, लोनिया करबल में गंगाप्रसाद नागवंशी निवासी लोनिया करबल
लोनिया करबल, पंढरी निवासी लोनिया करबल ।
Published on:
07 Sept 2018 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
