छिंदवाड़ा

पार्षद के पति ने की सफाईकर्मियों से अभद्रता, हुआ बवाल

सफाई कर्मी संजय उरेहा ने शिकायत में बताया है कि वार्ड 12 में नाली सफाई के दौरान पार्षद पति ने अपमानित किया और धमकी दी।

2 min read
indecency with the cleaners,

छिंदवाड़ा/परासिया. पार्षद पति के अभद्रता से नाराज सफाईकर्मियों ने मुख्य नपा अधिकारी तथा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। सफाई कर्मी संजय उरेहा ने शिकायत में बताया है कि वार्ड 12 में नाली सफाई के दौरान पार्षद पति ने अपमानित किया और धमकी दी। उस समय स्वच्छता निरीक्षक दीपक राय भी मौजूद थे। कर्मियों ने कहा कि अभद्रता करने वाले पर कार्रवाई की जाए। अन्यथा कर्मचारी आंदोलन करेंगे। नपा अध्यक्ष विनोद मालवीय ने कहा कि दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइश दी गई है। कर्मचारी यथावत कार्य कर रहे हैं।

IMAGE CREDIT: patrika

विद्युत लाइन बांस के सहारे, हादसे का डर

पांढुर्ना. शहर के जवाहर वार्ड सहित कई वार्डों में विद्युत तार झूल रहे हैं। इससे हादसे का डर रहता है। समस्या समाधान के लिए पार्षद दुर्गेश उईके ने वार्ड वासियों के साथ प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया है कि कई जगह तार बांस के सहारे हैं। जो तेज हवा चलने से नीचे गिर जाते हैं। करंट फैलने का डर बना रहता है। वार्ड के शरद खोडे, गजानन बंसोड, शकुन उईके, गीता खोडे, गौरव लोणकर, दशरथ उकार, रमेश कोल्हे ने शीघ्र विद्युत पोल लगाकर समस्या का निराकरण करने की मांग की है।

गलत बंटवारे का आरोप लगाते हुए देवरानी से मारपीट
अमरवाड़ा . सिंगोडी पुलिस चौकी के ग्राम मोहली में एक महिला किसान के साथ उसी के जेेठ ने जमीन का गलत बंटवारे का आरोप लगाते हुए मारपीट की। जानकारी के अनुसार अहिल्या पति हरिलाल ढाकरिया को बंटवारे में जो जमीन मिली थी। वह उसी पर खेती करती है। सोमवार को जब वह अपनी बहू के साथ धान काटने खेत गई तभी उसके जेठ हीराचंद, जेठानी, लडक़े नीलेश, शांति, ब्रज कुमार आए और अहिल्या के साथ गलत बंटवारे का आरोप लगाकर मारपीट की। बहू पूनम बचाने आई तो उसकी भी पिटाई कर दी। साथ ही धमकी दी कि खेती करने आओगे तो जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने जांच शुरू की है।

Published on:
08 Nov 2022 07:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर