23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्लेबैक सिंगर शहनाज अख्तर को कोर्ट का नोटिस, सहयोगी प्रतीक घेरे में

‘सुन माता अंजना, तेरा लल्ला अखाड़े में दंड...’ नामक गीत से जुड़ा है विवाद

2 min read
Google source verification
Court, Kota, 4 Years

कोटा . 13 साल पहले 525 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए पिड़ावा में तत्कालीन पटवारी को न्यायालय ने 4 साल कठोर कैद व 15 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया

छिंदवाड़ा/ नागपुर.कॉपीराइट उल्लंघन के एक मामले में जिला कोर्ट ने प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर शहनाज अख्तर और सहयोगी संगीतकार प्रतीक श्रीवास्तव को नोटिस जारी किया है। गड्डीगोदाम निवासी संदीप करोसीया के मुताबिक दोनों कलाकारों के खिलाफ कोर्ट केस किया गया है। याचिकाकर्ता का दावा है कि उसने वर्ष 2०11 में ‘अंजनेय’ नामक भक्ति गीतों का एलबम रिलीज किया था। जिसमें ‘सुन माता अंजना, तेरा लल्ला अखाड़े में दंड...’ नामक गीत भी शामिल था। याचिकाकर्ता के अनुसार अगस्त में उन्होंने यू-ट्यूब पर यही गीत देखा। जिसमें शहनाज अख्तर ने ना केवल अपनी आवाज दी, बल्कि खुद वीडियो में नजर आ रही हैं। इस का संगीतकार प्रतीक श्रीवास्वतव को बताया गया है। ऐसे में संदीप करोसीया ने याचिका दायर की। कोर्ट ने शहनाज अख्तर और उनके सहयोगी को इस गीत के इस्तेमाल से प्रतिबंधित किया है।

इग्नू और भारतीय शिक्षा मंडल ने किया ‘भारत बोध’ व्याख्यान शृंखला
नागपुर. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ‘इग्नू और भारतीय शिक्षा मंडल ने संयुक्त रूप से ‘भारत बोध’ पर एक सहयोगी व्याख्यान शृंखला शुरू की है। ‘भारत बोध’ का अगला व्याख्यान गडचिरोली जैसे एक आतंरिक आदिवासी क्षेत्र में आयोजित किया गया। यह गडचिरोली के कलेकटर कार्यालय के जिला नियोजन समिति सभागृह में हुआ। इस व्याख्यान में भारतीय संस्कृति की जानकारी दी जाएगी। 23 फरवरी 2०17 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इग्नू नई दिल्ली में भारत बोध पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन का उद्घाटन किया था।
29 अगस्त 2०17 को नई दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पहले व्यख्यान के उद्घाटन के समय कहा था कि भारत की शिक्षा प्रणाली ऐसी बन गई है कि हम भारत की संस्कृति को भूलते जा रहे हैं और दुनिया के बाकी हिस्सों को याद करने पर जोर दे रहे हैं। भारत और उसके गौरवशाली अतीत को समझना आवश्यक है।

लालकृष्ण आडवाणी संघ के विजयादशमी प्रोग्राम में होंगे शामिल
छिंदवाड़ा/नागपुर. बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवानी शुक्रवार रात 9 बजे नागपुर पहुंचे । वे शनिवार को सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शस्त्रपूजन और विजयादशमी उत्सव में शामिल होंगे। इस प्रोग्राम में जालंधर के श्री गुरु रविदास साधुसंत सोसायटी के प्रधान बाबा निर्मलादास चीफ गेस्ट होंगे। फिलहाल बीजेपी अपने सीनियर लीडर के स्वागत की तैयारी में जुट गई है।