
Madhya Pradesh Gramin Bank
छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक इस समय किसान माह मना रहा है। मंगलवार को गांगीवाड़ा, इतवारी और छिदंवाड़ा की गांधीगंज शाखा ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें 24 ऋण प्रकरणों में किसान क्रेडिट कार्ड, शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों और महिला स्वसहायता समूहों को ऋण प्रदान किया गया। इस मौके पर ऋणों की नियमित चुकौती करने वाले खाताधारकों को सम्मानित भी किया गया। शाखा गांधी गंज ने इस अवसर पर दो क्लब का निर्माण किया और इनके अध्यक्षों का भी सम्मान किया।
कार्यक्रम में छिंदवाड़ा रीजन के मैनेजर पीके डोंगरे ने किसानों को नियमित रूप से ऋण चुकता करने, ब्याज अनुदान का लाभ लेने की सलाह दी। ग्राहकों को नियमित रूप से बचत करके प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन का लाभ लेने की सलाह दी गई। महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से उन्होंने आह्वान किया कि महिलाएं ऐसी गतिविधियों की ट्रेनिंग लें जिसको करने से उनकी आय में वृद्धि हो सके। ट्रेनिंग के बाद बैंक से समूह की महिलाओं को व्यक्तिगत ऋण भी अलग से दिए जा सकेंगे। कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक अजय व्यास, पीआर उइके, प्रकाश साईंखेडकऱ, एचएन सेगर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन क्षेत्रीय कार्यालय के प्रबंधक अश्विनी भट्ट ने किया।
Published on:
21 Aug 2019 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
