25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी की बेटी ने की माउंट एवरेस्ट फतेह, पूरा देश गौरवांवित

भावना डेहरिया ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848 मी.) फ़तेह की है

less than 1 minute read
Google source verification
chhindwara

Daughter bhavna wins on Everest

छिंदवाड़ा. बेटियां भी देश का नाम रोशन करतीं हैं, बेटियां माता-पिता का मान हैं। यह साबित कर दिखाया है छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया की बेटी भावना डेहरिया ने।
यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि छिंदवाड़ा जिले के तामिया निवासी भावना डेहरिया ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848 मी.) फ़तेह की है।
महज 27 साल की उम्र में भावना ने 22 मई 2019 की सुबह दुनिया के सबसे ऊंचे शिखर पर पहुंचकर भारत का तिरंगा लहराते हुए प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का मान बढ़ाया है। इसके साथ दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848 मी.) फतेह करने वाली भावना मध्य प्रदेश की पहली व सबसे कम उम्र की महिलाओ में से एक बन गई है। भावना भोपाल से फिजिकल एजुकेशन में एमपीइडी मास्टर्स कर रही हैं। भावना के पिता शिक्षक है और माता समाजसेवा करती हैं। जिले की बेटी की इस उपलब्धि पर हर वर्ग प्रफुल्लित है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की जा रही है।