30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

लाड़ली बहना..निगम की सुस्त चाल, कहां जाए, क्या करें महिलाएं

शहरी वार्ड के मोहल्लों में नहीं पहुंच रही शिविर की तिथियां, ईकेवायसी में भी आ रही समस्याएं

Google source verification

छिंदवाड़ा. शिवराज सरकार की महत्वपूर्ण योजना लाड़ली बहना को नगर निगम गंभीरता से नहीं ले रहा है। समग्र से आधार लिंक कराने की प्रक्रिया ईकेवायसी हो या फिर ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया के शिविरों की तिथियां हर वार्ड-मोहल्लों में अधिकारी-कर्मचारी पहुंचा नहीं पा रहे हैं। इससे महिलाएं एवं संबंधित परिवार असमंजस में हैं। आंगनबाड़ी कार्र्यकर्ताओं की हड़ताल ने अलग समस्याएं खड़ी कर दी है।
इस योजना के ऑनलाइन फार्म भरने का शुभारंभ 25 मार्च से पूरे प्रदेश में किया गया है। फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तय की गई है। कलेक्टर ने शहरी क्षेत्र में इस योजना के फार्म भरवाने की जवाबदारी नगर निगम को दे रखी है। अभी तक निगम अधिकारी-कर्मचारियों ने फार्म भरने की तिथियां, वार्ड-मोहल्लों के शिविर स्थल, घर-घर मोहर्रिर के सर्वेक्षण के बारे में प्रचार-प्रसार नहीं कराया है। लोग आंगनबाड़ी केन्द्रों में पहुंचकर लौट रहे हैं। जिला अधिकारियों ने भी निगम से ये रिपोॢटंग नहीं ली है कि आखिर निगम दो दिन में कितने ऑनलाइन फार्म भरा पाया। पूरी व्यवस्था सुस्त पड़ी हुई है। ग्रामीण इलाकों से पंचायतों में शिविर लगाने और ऑनलाइन फार्म की जानकारी खुद जिला पंचायत सीइओ पार्थ जैसवाल दे रहे हैं। निगम अधिकारी क्यों नहीं दे पा रहे हैं, इससे उनकी कार्यशैली का अंदाजा लगाया जा सकता हैं। जबकि शिवराज सरकार इस योजना को गंभीरता से लेने के निर्देशित कर रही है।
….
ऑपरेटरों को पर्र्याप्त प्रशिक्षण नहीं, आंगनबाड़ी में ताले
निगम से यह जानकारी सामने आई है कि निगम के ऑपरेटरों को लाड़ली बहना के फार्म भरने का पर्याप्त प्रशिक्षण नहीं दिलवाया गया है। एक-एक ऑनलाइन फार्म भरने में कहीं-कहीं आधा घंटे लग रहा है। महिलाएं दो-दो घंटे बैठ रही है। सर्वर ठीक ढंग से न चलने, ईकेवायसी, ओटीपी लेट आने की समस्याएं है तो वहीं आंगनबाड़ी केन्द्र अलग बंद होने से बैठने की जगह नहीं मिल पा रही है। निगम की ओर से प्रचार-प्रसार नहीं करवाया गया है।
….
ग्रामीण क्षेत्र में शिविर, 3778 ऑनलाइन आवेदन
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत जिले में अभी तक 3778 ऑनलाइन आवेदन भरे गए। कलेक्टर शीतला पटले और सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल ने ग्राम पंचायत उमरिया ईसरा में आयोजित कैम्प में पहुंचकर कार्य का औचक निरीक्षण भी किया।
….
वार्ड 29 के पार्षद ने खुद लगवाया शिविर
छिंदवाड़ा. वार्ड नं. 29 के पार्षद राहुल मालवी ने लाड़ली बहना योजना में खुद रुचि लेकर वार्ड की महिलाओं के ईकेवायसी करवाने के शिविर लगवाए। उन्होंने बताया कि महिलाएं रुद्रात्मक हनुमान मंदिर, ढ़ीमरी मोहल्ला और तीसरा पार्षद कार्यालय में आधार कार्ड, समग्र आईडी और मोबाइल नंबर लेकर पहुंच जाएं। ये ईकेवायसी निशुल्क की जा रही है।
…..
इनका कहना है…
निगम के सभी 48 वार्ड में मोहर्रिर एवं राजस्व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। महिलाओं तक ईकेवायसी तैयार रखने तथा ऑनलाइन फार्म भरवाने की जानकारी पहुंचाने सभी कर्मचारियों को निर्देशित करेंगे।
-विवेक चौहान, नोडल अधिकारी लाड़ली बहन नगर निगम।
….
लाड़ली बहना योजना में कर्मचारियों से वार्ड-मोहल्ले में स्केनर-प्रिंटर न होने की जानकारी सामने आई है। इसे पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराने के लिए आयुक्त को निर्देशित किया गया है। मैं खुद मंगलवार से इस व्यवस्था का निरीक्षण करुंगा।
-विक्रम अहके, महापौर।
….