
कोरोना संक्रमण से फिर हुई मौत...अब तक 61 गवां चुके जान, जानें स्थिति
छिंदवाड़ा/ कोरोना संक्रमण की वजह से रविवार फिर छह मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। मरने वालों में छिंदवाड़ा तथा सिवनी के लोग शामिल है। नगर निगम अमले ने मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार सामाजिक रीति-रिवाज के तहत स्थानीय मोक्षधाम और कब्रस्थान में किया है। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में सौंसर निवासी 46 बुजुर्ग तथा पांढुर्ना निवासी 80 वर्षीय महिला शामिल है।
साथ ही छिंदवाड़ा के 75 वर्षीय बुजुर्ग तथा आइसीसीयू में भर्ती एक महिला शामिल है, जबकि सिवनी के रहने वाले 60 बुजुर्ग की मौत हुई है। वहीं छिंदवाड़ा के एक व्यापारी की नागपुर में कोविड-19 के उपचार के दौरान मौत हो गई, जिनका अंतिम संस्कार भी वहीं किया गया है। इधर कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से प्रशासन ने 15 लोगों को ही गणना में शामिल किया है। इसकी वजह अन्य जिले या प्रांत में पॉजिटिव आना बताया जाता है।
शासन के वरिष्ठ अधिकारियों समेत फिर मिले 38 पॉजिटिव
जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप लगातार बना हुआ है। स्थिति यह है कि हर दिन बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है। इसी क्रम में रविवार को 38 नवीन संक्रमित सामने आए है, जिनमें शासन के वरिष्ठ अधिकारी, जिला अस्पताल के वार्ड ब्वाय समेत पांढुर्ना, सौंसर, जुन्नारदेव, हर्रई और छिंदवाड़ा के मरीज शामिल है। इधर नवीन संक्रमित सामने आने पर जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 778 हो गई है।
हालांकि इनमें से 487 लोग स्वस्थ भी हुए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि कोरोना जांच के लिए अब भेजे गए 21 हजार 185 स्वाव सेम्पल में से 19 हजार 289 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 644 लंबित और 575 सेम्पल रिजेक्ट हुए है।
23 संक्रमित हुए स्वस्थ -
इधर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 23 संक्रमितों ने वायरस पर जीत हासिल कर ली है। ट्रू-नॉट से आई नेगेटिव रिपोर्ट के बाद सभी स्वस्थ संक्रमितों को डिस्चार्ज कर दिया गया। सीएमएचओ ने बताया कि अब तक जिले में 55 हजार 998 लोग आए, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।
Published on:
14 Sept 2020 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
