चमत्कारिक हनुमान मंदिर जामसांवली को हनुमान भक्तों ने करीब 5 लाख का साउंड सिस्टम भेंट किया है। भक्त पांडूभाऊ डोलसस, मेकुल सावला,अनिल निंबारते,कल्लू भैया भक्तानी, अक्षय सालुंके की ओर से अर्पित का साउंड सिस्टम का उपयोग रामधुन व अन्य कार्यक्रमों में किया जाएगा।
छिंदवाड़ा/ सौंसर. चमत्कारिक हनुमान मंदिर जामसांवली को हनुमान भक्तों ने करीब 5 लाख का साउंड सिस्टम भेंट किया है। भक्त पांडूभाऊ डोलसस, मेकुल सावला,अनिल निंबारते,कल्लू भैया भक्तानी, अक्षय सालुंके की ओर से अर्पित का साउंड सिस्टम का उपयोग रामधुन व अन्य कार्यक्रमों में किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष धीरज चौधरी ने भक्तों को हनुमान जी की फोटो, श्रीफल, शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इधर ग्राम पटपड़ा के बाबा गुरु गोरखनाथ धाम में शिवरात्रि के दिन भंडारा होगा। चौरागढ़ से त्रिशूल लाकर भेंट किया जाएगा। मंदिर के पुजारी विक्की चौहान ने बताया यहां शिव के अवतार गुरु गोरखनाथ की प्रतिमा स्थापित है जहां अखंड ज्योत और धूना जलता ही रहता है । ग्राम पंचायत पनारा के शिवभक्त चौरागढ़ रवाना हुए। ग्रामीण लल्ला धुर्वे ने बताया सोमवार को माता मढिय़ा में पूजा कर त्रिशूल शोभायात्रा निकाली गई। मंगलवार को मुक्तेश्वर धाम में पूजन पाठ कर राका ,गोलू उईके,अनिल भारती ,दीपक मालवीय, अजय पिपरा व शिवभक्तों का दल त्रिशूल लेकर चौरागढ़ रवाना हुआ।