26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AMAZING : इस साड़ी की खासियत और कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

1930 की डिजाइनर साडिय़ां आज भी प्रचलन में

2 min read
Google source verification
designer-sarees-latest-designer-saree-online-shopping-mp-india

छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम पूजा लॉन में मृगनयनी प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है। प्रदर्शनी में 1930 के दशक की डिजाइन की गई चंदेरी की साडिय़ां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। यहां चंदेरी की साडिय़ों के अलावा लकड़ी से निर्मित खिलौने, पंचधातु की बेल मेटल मूर्तियां, शिफान तथा बाग प्रिंट मलवरी, इंडिगो डाबू प्रिंटिंग खास है। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य शासन द्वारा शिल्प ? कला तथा शिल्पकारों को बढ़ावा देना है।

एक साड़ी की कीमत एक लाख पांच हजार रुपए
मृगनयनी में चंदेरी की 1930 में डिजाइन की गई साड़ी चर्चा में है। प्रदर्शनी के प्रभारी अरविंद शर्मा ने बताया कि इस साड़ी को बनाने में ढाई से तीन महीने का वक्त लगता है। तीन कारीगर सुबह से शाम तक इस साड़ी को डिजाइन करते हैं। साड़ी पर पूरा वर्क हाथ से किया जाता है। इस प्रकार की साड़ी राजाओं महाराजाओं के समय पहनी जाती थी। उन्होंने बताया कि इसमें जड़ी का इस्तेमाल किया गया है। साड़ी की कीमत एक लाख पांच हजार रुपए है।

सोने के तार का किया गया है यूज़
साड़ी को बनाने वाले बुनकर मोहम्मद यूनुस ने बताया कि अब्दुल हकीम खलीफा के साथ मिलकर इसे तैयार किया गया है। यह साड़ी दो साल पहले तैयार की गई थी। उन्होंने बताया कि अगर यही साड़ी वर्तमान में बनाई जाती है तो इसकी कीमत डेढ़ लाख के आसपास पहुंच जाएगी। साड़ी पर पूरा वर्क हाथ से किया जाता है। इसलिए इसमें शारीरिक मेहनत ज्यादा लगती है। उन्होंने बताया कि यूज़ करने के बाद अगर साड़ी की बुटीक इक_ा कर ली जाए तो यह अपने कीमत का 25 प्रतिशत रुपए वापस दे जाती है, क्योंकि इसमें सोने के तार का यूज़ किया गया है जो कभी खराब नहीं होता है।

मीना कुमारी ने पहन कर किया था नृत्य
मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम के प्रबंधक एमएल शर्मा ने बताया कि फिल्म पाकीजा में मीना कुमारी ने चंदेरी में निर्मित दुपट्टा पहन कर एक गाने में नृत्य किया था। उसके बाद चंदेरी की साडिय़ों और दुपट्टे की मांग देश ही नहीं विदेशों में भी बढ़ गई। मीना कुमारी ने जो दुपट्टा पहना था उसे अब्दुल हकीम खलीफा के पिता करीम बख्श खलीफा ने डिजाइन किया था। करीना कपूर और आमिर खान ने फिल्म थ्री इडियट्स के प्रमोशन के लिए चंदेरी आए। उन्होंने यहां के डिजाइन वस्त्रों की तारीफ की। करीना और आमिर ने चंदेरी की दीया साड़ी में दो बुटीक भी लगाया था, वह साड़ी करीना के नाम से प्रसिद्ध हो गई।

रिंग क्रेप साड़ी भी कमाल की
मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम की प्रदर्शन में रिंग क्रेप साड़ी भी लोगों को आकर्षिक कर रही है। इस साड़ी को बड़ी आसनी से अंगूठी (रिंग) के बीच से निकाला जा सकता है। यानी कम वजह की होने के साथ यह पहनने में आरामदायक है।