
bodalkhachhar
छिंदवाड़ा. 21 मई को शादी के बाद से आरोपी दिनेश उर्फ भूरा सुईयाम मानसिक बीमार हो गया था। बोदलकछार में दिनेश रविवार की रात को अपने बड़े पिता कल्लू सिंह सुईयाम के घर कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा था। परिवार के लोग घर के आंगन में सो रहे थे इस दौरान कुत्ते के भौकने पर कल्लू सिंह उठ गए तथा दिनेश को टोका कि वह यहां कुल्हाड़ी लेकर क्यों घूम रहा है। जिसके बाद वह वहां से चला गया था।
इस बात की जानकारी कल्लू सिंह ने दिनेश के बड़े भाई श्रवण सुईयाम को दी थी। परिवार के लोगों ने मानसिक बीमार होने पर उसका डॉक्टर से उपचार कराने के बजाए किसी पंडा को झाडफ़ूक के लिए घर बुलाया था, सोमवार को दिन भर झाडफ़ूक में परिवार लगा रहा था। समय रहते अगर दिनेश का उपचार हो जाता तो इस हत्याकांड को रोका जा सकता था तथा नौ जानें बचाई जा सकती थी।
आरोपी ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात कमरे में पत्नी तथा घर के बाहर सो रहे भाई, भाभी, मां, बहन व तीन छोटे बच्चों पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतारा तथा बाजू वाले घर में बड़े पिता कल्लू सिंह के घर में उनके पोते पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया था। जिसके बाद वहां से भागकर आरोपी ने घर के समीप आवंला के पेड़ पर फांसी लगातार आत्महत्या कर ली थी।
Published on:
31 May 2024 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
