छिंदवाड़ा . उच्च शिक्षा विभाग ने जिले के 13 कॉलेज प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दरअसल बीते छह अगस्त को प्रदेश के सभी कॉलेज प्राचार्यों को कक्षाओं के संचालन सम्बंधी निर्देश जारी किए गए थे। इसमें किस समय कौन सी क्लास लगेगी, कौन प्रध्यापक पढ़ाएगा ये सभी जानकारी विभाग के पोर्टल पर अपलोड करनी थी।
निर्धारित अवधि में निर्देश का पालन न होने पर उच्च शिक्षा विभाग आयुक्त उमाकान्त उमराव ने जिले सहित प्रदेश के 313 कॉलेज प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जिसमें पूछा गया है कि निर्देशों का पालन सुनिश्चित नहीं करने के कारण क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
जिले के ये कॉलेज शामिल
जिले के शा. पीजी कॉलेज, राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज, शा. कॉलेज अमरवाड़ा, बिछुआ, चांद, दमुआ, हर्रई, जुन्नारदेव, लोधीखेड़ा, तामिया, उमरानाला, पांढुर्ना साइंस कॉलेज, शासकीय पेंचवेली कॉलेज परासिया के प्राचार्यों को नोटिस जारी किया है।