छिंदवाड़ा

जिला अस्पताल की लिफ्ट खतरनाक, हादसे की आशंका

मेंटेनेंस का अभाव, अस्पताल प्रबंधन ने लिखा पत्र

less than 1 minute read

छिंदवाड़ा . जिला अस्पताल की नई इमारत में इमरजेंसी चिकित्सा कक्ष व अस्पताल पुलिस चौकी के सामने की लिफ्ट को किसी हादसे की आशंका के मद्देनजर बंद कर दिया गया है। दरअसल जिला अस्पताल प्रबंधन ने इस लिफ्ट को खतरनाक बताते हुए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को पत्र लिखा है। पत्र में मेंटेनेंस के अभाव में हादसे की आशंका व्यक्त की गई है। सूत्रों की मानें तो लिफ्ट का भार सहने वाली केबल क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जो हादसे का कारण बन सकती है। इसी वजह से प्रबंधन ने इस लिफ्ट को फिलहाल बंद कर दिया है।

सात लिफ्ट हैं नई इमारत में
जिला अस्पताल की नई इमारत में अलग-अलग स्थानों पर सात लिफ्ट है, जिसका उपयोग मरीज व उनके परिजन करते हैं। इन लिफ्ट में से इमरजेंसी कक्ष के सामने की लिफ्ट का सर्वाधिक उपयोग होता है। इसी लिफ्ट को वर्तमान में बंद किया गया है। दरअसल, लिफ्ट मेंटेनेंस के नाम पर ज्यादा कुछ नहीं हो पाता। कई बार तो पाट्र्स उपलब्ध न होने का नोटिस भी चस्पा कर देते हंै। उल्लेखनीय है कि मेंटेेनेंस की जिम्मेदारी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की है।

सुधार की आवश्यकता
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को पत्र लिखकर लिफ्ट को बंद कर दिया गया है। वर्तमान में सुधार कार्य की आवश्यकता है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को इसका सुधार कार्य करना है।
डॉ एमके सोनिया, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल, छिंदवाड़ा

Published on:
10 Sept 2023 09:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर