
hospital chhindwara
छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल में एक्स-रे की एक मशीन बंद होने से बुधवार को दर्जनों मरीज सुविधा के लिए इंतजार करते रहे। कक्ष क्रमांक 10 में लगी एक्सरे मशीन खाली रही, जबकि कक्ष क्रमांक नौ में लगी मशीनों से एक्सरे किया जा रहा था। इसके बावजूद कक्ष के बाहर डेढ़ दर्जन से अधिक मरीजों की कतार लगी रही। एक्स-रे विभाग बंद होने के समय यानी दोपहर तीन बजे के बाद भी आधा दर्जन से अधिक मरीज एक्सरे के बिना ही रह गए।
ड्यूटी पर मौजूद जिला अस्पताल स्टाफ ने बताया कि एक एक्स-रे मशीन को कैसेट की कमी के कारण नहीं चलाया जा रहा है। कैसेट में ही फिल्म रखकर एक्स-रे लिया जाता है। दूसरे कक्ष में संचालित एक्सरे मशीनों में करीब आधा दर्जन कैसेट का लगातार इस्तेमाल हो रहा था। उल्लेखनीय है कि बुधवार को उन मरीजों की संख्या कहीं ज्यादा थी, जो दुर्घटना में घायल होकर पहुंचे थे। इन्हें एक्स-रे में प्राथमिकता दी गई। इसी वजह से ओपीडी के अन्य मरीजों को इंतजार करना पड़ा।
इनका कहना है
जिला अस्पताल की चारों एक्सरे मशीन चालू हैं। बुधवार को एक मशीन का मासिक मेंटेनेंस हो रहा था। इसी वजह से उसे बंद रखा गया था। शेष सभी मशीनें चालू हैं। एक्स-रे की कैसेट और फिल्म की कोई कमी नहीं है। मरीजों को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं।
कमलेश धाकड़, रेडियोग्राफर
Published on:
17 Nov 2022 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
