उपसंचालक ने बताया कि इस स्कूल में करीब 24 दिव्यांग बच्चे पढ़ते हैं, जिन्हें स्कूल पहुंचते वक्त परेशानी उठानी पड़ती है। इसे देखते हुए एक अन्य रैम्प का निर्माण आरईएस के माध्यम से कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में दिव्यांगों के लिए रैम्प बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसका पालन सुनिश्चित किया जाएगा।