सालीवाडा शारदा में मेट महासंघ की बैठक आयोजित हुई। वक्ताओं ने कहा कि मेट 12महीने कार्य करते है, लेकिन हमें मजदूरी जितने दिन मनरेगा रोजगार गारंटी का काम चलता है उतने ही दिन की मिलती है। रोजगार गारंटी का काम बंद होने के बाद भी पंचायत में कार्य करते हैं ।
छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा. सालीवाडा शारदा में मेट महासंघ की बैठक आयोजित हुई। वक्ताओं ने कहा कि मेट 12महीने कार्य करते है, लेकिन हमें मजदूरी जितने दिन मनरेगा रोजगार गारंटी का काम चलता है उतने ही दिन की मिलती है। रोजगार गारंटी का काम बंद होने के बाद भी पंचायत में कार्य करते हैं । समस्याओं के समाधान के लिए मनरेगा मेट महासंगठन गठित किया है। बैठक में पदाधिकारी मधुकुमार यादव ,अजय विश्वकर्मा ,दुर्गेश वेश, गोविंद वर्मा,धनीराम ढाकरे , बसंत श्रीवास , सुनील वर्मा, रामकिशोर भलावी, सेवकराम धुर्वे, अरविंद भलावी, सुखराम डहेरिया, नीरचंद धुर्वे, अजय काकोडिया, अजय महोलिया, रविन्द्र इंवती, देवेंद्रकुमार वर्मा, गोविंद वर्मा, विजलाल, बसंत श्रीवास, रविन्द्र इवनाती, अरविंद भलावी, रंजेश, सकरलाल धुर्वे उपस्थित रहे। दूसरी ओर कृषि उपज मण्डी अमरवाड़ा के सचिव ने किसानों से कहा है कि अपनी उपज मंडी में लाएं। मंडी सुबह 10.30 बजे से 5.30 बजे या कार्य पूर्ण होने तक खुली रहती है। रोजाना घोष नीलामी से उपज बेची जाती है। इससे उपज का प्रति स्पर्धात्मक मूल्य मिलता है। किसान अपने घर पर ,व्यापारी की दुकान गोदाम पर फार्म गेट एप और सौवा पत्रक के माध्यम से भी विक्रय कर सकते हैं।