24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉक्टर ने मासूम को मारी लात, दिव्यांग से की अभद्रता, देखें वीडियो…

 कोतवाली और सीएम हेल्पलाइन में की शिकायत

2 min read
Google source verification

image

Dinesh Sahu

Jan 18, 2017

chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा. जिला अस्पताल के गायनिक वार्ड में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निकिता शेख ने मंगलवार शाम 5 बजे उपचार के लिए आई एक महिला के बच्चे को लात मारकर गिरा दिया। वार्ड में भर्ती एक अन्य मरीज के दिव्यांग परिजन से डॉक्टर ने अभद्रता की। इतना ही नहीं उक्त डॉक्टर ने एक अन्य को जाति सूचक शब्दों से सूचित किया। दुव्र्यवहार से नाराज मरीज और परिजन ने जिला अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। तनाव बढ़ता देख डॉ. शेख ओपीडी से निकल गईं तथा डॉक्ट्र्स रूम में चली गईं। पीडि़तों ने बताया कि डॉक्टर निजी अस्पताल में उपचार के लिए दबाव बनाती हैं, बात नहीं मामने पर दुव्र्यवहार करती हैं।

डॉ. शेख ने उपरोक्त घटना से इनकार किया है। पीडि़तों ने कोतवाली थाने और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि इसके पूर्व भी मरीजों से अभद्रता किए जाने के मामले में पूर्व पार्षद प्रीति बिसेन ने सिविल सर्जन से शिकायत कीं थीं, लेकिन उक्त मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।


तीन लोगों से दुव्र्यवहार
प्रकरण एक - छिंदवाड़ा निवासी सुखलाल धुर्वे आशा कार्यकर्ता के माध्यम से अपनी बहन की डिलेवरी के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें जाति सूचक शब्दों से सम्बोधित किया तथा अनावश्यक रूप से शासकीय सुविधाओं के दोहन करने की बात कही।

प्रकरण दो - महिला मरीज को चिकित्सक से हाथ मिलाने के लिए अपने मासूम को भेजना भारी पड़ गया। उपरोक्त चिकित्सक ने तीन साल के बच्चे को लात मारकर गिरा दिया। छिंदवाड़ा निवासी पीडि़त मां रामसखी वर्मा ने बताया कि वह अपना उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंची थीं, लेकिन डॉक्टर ने उपचार न कर बच्चे को लात मार दिया।

प्रकरण तीन - शहर के लालबाग निवासी मोइन खान ने बताया कि उनकी रिश्तेदार गायनिक वार्ड में भर्ती हंै। डिलेवरी के बाद मरीज को बुखार आ रहा था। इसकी सूचना देने वे डॉक्टर के पास गए थे, लेकिन डॉ. शेख ने अभद्रता की।

डॉक्टर के खिलाफ शिकायत
डॉ. निकिता शेख के खिलाफ तामिया ब्लॉक के ग्राम प्रतापगढ़ कुंआ बादला निवासी सुरेश उइके ने शिकायत दी है। शिकायत के अनुसार सुरेश उइके की पत्नी क्रांति उइके को जिला अस्पताल के डिलेवरी वार्ड में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को डॉ. निकिता शेख ने जाति सूचक शब्द कहकर इलाज करने से मना कर दिया। सुरेश ने डॉ. के अभद्र व्यवहार के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दी है। पुलिस का कहना है कि शिकायत को जांच में रखा गया है।

सभी आरोप गलत
मुझ पर लगाए गए सभी आरोप गलत हंै। मंैने किसी को लात नहीं मारी और न ही किसी को जाति सूचक शब्द कहा है। घटना के समय मैं ओपीडी गई ही नहीं थी।
- डॉ. निकिता शेख, स्त्री रोग विशेषज्ञ

कराई जाएगी जांच
उपरोक्त घटना की बात संज्ञान में आई है। मामले में उचित जांच की जाएगी, अगर चिकित्सक दोषी पाई जातीं हैं तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
- डॉ. शिखर सुराना, प्रभारी सिविल सर्जन