छिंदवाड़ा. जिला अस्पताल के गायनिक वार्ड में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निकिता शेख ने मंगलवार शाम 5 बजे उपचार के लिए आई एक महिला के बच्चे को लात मारकर गिरा दिया। वार्ड में भर्ती एक अन्य मरीज के दिव्यांग परिजन से डॉक्टर ने अभद्रता की। इतना ही नहीं उक्त डॉक्टर ने एक अन्य को जाति सूचक शब्दों से सूचित किया। दुव्र्यवहार से नाराज मरीज और परिजन ने जिला अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। तनाव बढ़ता देख डॉ. शेख ओपीडी से निकल गईं तथा डॉक्ट्र्स रूम में चली गईं। पीडि़तों ने बताया कि डॉक्टर निजी अस्पताल में उपचार के लिए दबाव बनाती हैं, बात नहीं मामने पर दुव्र्यवहार करती हैं।