छिंदवाड़ा

कोक भट्ठा के लिए रोका नाले का पानी

ग्राम पंचायत खापा स्वामी में कोक भट्ठा के संचालक ने बरसाती नाले का पानी रोक लिया है। वह अपने काम में पानी का उपयोग कर रहा है। इसके लिए उसने जेसीबी से खुदाई कर पानी को रोक लिया है। लोगों का कहना है कि नाले का पानी नदी में जाता है। उसका उपयोग गांव के लिए किया जाता है।

less than 1 minute read
Drain water blocked for coke kiln

छिंदवाड़ा/डुंगरिया. ग्राम पंचायत खापा स्वामी में कोक भट्ठा के संचालक ने बरसाती नाले का पानी रोक लिया है। वह अपने काम में पानी का उपयोग कर रहा है। इसके लिए उसने जेसीबी से खुदाई कर पानी को रोक लिया है। लोगों का कहना है कि नाले का पानी नदी में जाता है। उसका उपयोग गांव के लिए किया जाता है। उन्होंने प्रशासन से नाला का पानी रोकने वाले पर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम पंचायत पनारा के स्कूल में बच्चों के लिए नल स्टैण्ड के निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया गया है। स्कूल की टीचर अनीता कुमारे ने बताया एजेन्सी की ओर से घटिया क्वालिटी की रेत इस्तेमाल की जा रही है। सीमेंट कम लगाया जा रहा है। इसके लिए मजदूरों को टोका तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार जैसा सामान देगा। उसी से काम करेंगे। घटिया निर्माण से हादसे का डर रहेगा। ग्राम पंचायत कोल्हिया में दमुआ रोड के ढाबे के पीछे बनाए गए ग्राउंड एवं स्टेज का रखरखाव नहीं किया जा रहा। मैदान व रंगमंच पर झाडिय़ां उग आई हैं। यह शराबियों का अड्डा बन गया है। बियर व शराब की बोतलें पड़ी रहती हैं। खिलाड़ी यहां अभ्यास नहीं कर पाते। ग्रामीणों ने जिम्मेदारों से सुध लेने की मांग की है।

Published on:
15 Oct 2023 08:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर