7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लीकेज से पीने का पानी हो रहा बर्बाद, जनता को सात दिन के अंतराल में मिल रहा

नगर में कई स्थानों पर लीकेज नहीं सुधारने के कारण बड़ी मात्रा में पीने का पानी व्यर्थ बह रहा है। नपा नेता प्रतिपक्ष वीर बहादुर सिंह कहा कि परिषद की उदासीनता और लापरवाही के कारण जनता को एक सप्ताह के अंतराल के बाद भी पानी सप्लाई नहीं हो रहा है। वहीं कई जगह लीकेज होने के कारण सडक़ों पर पानी बह रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
road.jpg

Drinking water is being wasted due to leakage, public is getting it after a gap of seven days

छिंदवाड़ा/परासिया. नगर में कई स्थानों पर लीकेज नहीं सुधारने के कारण बड़ी मात्रा में पीने का पानी व्यर्थ बह रहा है। नपा नेता प्रतिपक्ष वीर बहादुर सिंह कहा कि परिषद की उदासीनता और लापरवाही के कारण जनता को एक सप्ताह के अंतराल के बाद भी पानी सप्लाई नहीं हो रहा है। वहीं कई जगह लीकेज होने के कारण सडक़ों पर पानी बह रहा है। पुलिस थाना के पास बड़ा लीकेज होने के कारण पिछले तीन माह से पानी सडक़ पर बह रहा है जिससे रोज हजारों लीटर पानी का अपव्यय हो रहा है। सडक़ पर पानी जमा होने से दुपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है । वहीं वार्डो में पूरे प्रेशर से पानी नहीं मिल पा रहा है। बाजार के दिनों में व्यापारियों व राहगीरों को परेशानी हो रही। इसकी शिकायत मुख्य नगर
पालिका अधिकारी से करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। वीर बहादुर सिंह का कहना है कि अभी से शहर कई वार्डों में पानी की सप्लाई एक हफ्ते के अंतराल में की जा रही है। इसके बाद लीकेज के कारण वार्डो में पर्याप्त पानी नही मिल पा रहा है। वही सडक पर पानी बहने से आमजनता को परेशानी हो रही है इसलिए पानी के अपव्यय को रोकने के लिए तत्काल व्यवस्था की जानी चाहिए।