8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीवार में दबकर बुजुर्ग घायल, नपा में किया हंगामा

मेघनाथ वार्ड में नगर पालिका के ठेकेदार ने डेढ़ माह से नाली निर्माण के लिए नाली खोदकर रखी है, लेकिन इसका निर्माण आज तक शुय नहीं किया है।

2 min read
Google source verification
Elderly injured by pressing into the wall

दीवार में दबकर बुजुर्ग घायल, नपा में किया हंगामा

पांढुर्ना. मेघनाथ वार्ड में नगर पालिका के ठेकेदार ने डेढ़ माह से नाली निर्माण के लिए नाली खोदकर रखी है, लेकिन इसका निर्माण आज तक शुय नहीं किया है। नगर पालिका की लापरवाही तब और उजागर हुई जब बार-बार इन गड्ढों में गिरने की शिकायत वार्डवासियों द्वारा करने के बाद भी सम्बंधित ठेकेदार के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। इस लापरवाही का परिणाम गुरुवार सुबह यहां रहने वाले एक बुजूर्ग को घायल होकर भुगतना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार खोदी गई नाली के कारण एक गरीब परिवार के झोपड़े की दीवार कमजोर हो गई थी। नाली के किनारे इस झोपड़ी में बैठे यहां रहने वाले 80 वर्षीय बुजूर्ग लक्ष्मण धुर्वे पर मकान की दीवार भरभराकर गिर गई। जिससे वृद्ध घायल हो गया। इसके बाद वार्डवासियों का गुस्सा नपा के खिलाफ फूट पड़ा।
नाली के कारण कई लोग घायल
वार्डवासी रंचु कोकोड़े, मौजेलाल आहके, महादेव साठोने, गणेश साठोने अपनी शिकायत लेकर नपा पहुंचे तो वहां पर सुनवाई करने वाला कोई नहीं था।
सीएमओ राजकुमार इवनाती और सहायक यंत्री सोनू सकरवार जबलपुर गए हुए थे। उपयंत्री तेजसिंह गौतम और पीडब्ल्यूडी विभाग के योगेश येलने बैठक में शामिल होने छिंदवाड़ा गए हुए थे। वार्डवासियों ने कोई सुनवाई नहीं होने पर अपना आक्रोश जाहिर किया। महादेव साठोने ने बताया कि उसका डेढ़ वर्षीय बालक नाली में गिरकर घायल हो चुका है। मवेशी भी नाली में गिरकर घायल हो रहे हैं।
बारिश में और ज्यादा दिक्कत
वार्डवासियों ने नपा की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए कि नाली का निर्माण अभी बारिश मे ंनही होगा तो कब होगा? उन्होंने ठेकेदार पर नाली का काम शुरू करने के लिए किसी प्रकार का दबाव नही बनाने को लेकर भी सवाल खड़े किए। साथ ही नपा में एक भी अधिकारी मौजूद नहीं रहने को लेकर जनप्रतिनिधियों पर अंगुंली उठाई।
इधर पांढुर्ना क्षेत्र में दुराचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इन मामलों में भी महिलाओं के साथ विभत्सता होने की घटनाओं ने क्षेत्र को शर्मसार कर दिया है।
बुधवार रात में पांढुर्ना थाना अंतर्गत पति ने पत्नी के साथ जबरदस्ती की। जिससे पत्नी को चोट आई है। पुलिस को अपनी शिकायत में महिला ने आपबीती बताते हुए मामले की जानकारी दी। वह और उसका पति खेत में काम करते हैं। शारीरिक सम्बंध बनाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ।
जिस पर आरोपी पति एकनाथ पिता जनकराम खंडाते (३६) ने पत्नी के साथ मारपीट करते हुए पत्नी को चोट पहुंचाई। पुलिस ने आरोपी एकनाथ के खिलाफ धारा 294, 323, 375 सी, 376-1, 376-2 एम के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।