
Minister Pradyuman Singh Tomar's announcement to give 93 percent subsidy on electricity bills
शहर संभाग छिंदवाड़ा अंतर्गत एक साल से डिजिटल मीटरों की जगह स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। अब तक शहर में लगभग 61 हजार नए मीटर बदले जा चुके हैं। दिसंबर 2024 तक तय लक्ष्य 67 हजार स्मार्ट मीटर लगा दिए जाएंगे। अब तक 57 हजार स्मार्ट मीटर बिना मीटर रीडरों के ही कंट्रोल रूम तक रीडिंग भेजना शुरू कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि शहर संभाग अंतर्गत 73 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें कृषि, टीसी कनेक्शनों को छोडकऱ अन्य उपभोक्ताओं के घर-प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में स्मार्ट मीटरों की सुविधाओं का उपयोग शहर के समस्त उपभोक्ता कर सकेंगे।
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट मीटर में बेहद अपग्रेड तकनीक है। यह प्रत्येक माह तय समय में स्वत: रीडिंग लेकर कंट्रोल रूम तक भेज सकता है। अभी तक रीडिंग में दशमलव इस्तेमाल नहीं होता था। अब जिस समय रीडिंग दर्ज होगी, वह दशमलव के साथ, एक-एक बिंदु तक कंट्रोल रूम तक जाएगी। पूरी तरह सटीक रीडिंग दर्ज होगी, जिसमें मानवीय भूल होने की संभावना न के बराबर होगी।
स्मार्ट मीटर लगाने के साथ ही उपभोक्ता अपने घर में इस्तेमाल होने वाली बिजली खपत को ट्रैक कर सकते हैं। यह बिजली खपत के बजट को बनाने में काफी उपयोगी साबित हो सकता है। कभी-कभी रीडिंग में अचानक उछाल को मिनट दर मिनट दर्ज कर उस उपकरण को ट्रैक कर सकते हैं, जिसकी खराबी की वजह से रीडिंग अचानक अनियमित हो गई हो। उसे हटाकर, बिजली खपत को कम किया जा सकता है। प्रत्येक स्मार्ट मीटर पर एक डिजिटल डिस्प्ले आता है जिससे आप अपने द्वारा उपयोग की जाने वाली ऊर्जा की अप-टू-डेट जानकारी की जांच कर सकते हैं।
इनका कहना है
शहर संभाग अंतर्गत 67,000 हजार बिजली उपभोक्ताओं के घर-प्रतिष्ठानों के मीटर बदले जाने हैं। 61 हजार मीटर स्मार्ट हो चुके हैं। 6000 मीटर दिसंबर माह में बदल दिए जाएंगे।
शरद बिसेन, कार्यपालन अभियंता शहर संभाग
Published on:
25 Nov 2024 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
