
chhindwara
छिंदवाड़ा। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के मुख्य अभियंता (जबलपुर क्षेत्र कार्यालय) में बुधवार को सेल्फ फोटो मीटर रीडिंग भेजने वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिए लकी ड्रा खोला गया जिसमें जबलपुर रीजन के तीन उपभोक्ताओं ने स्मार्ट फोन जीते। स्मार्ट फोन जीतने वालों में शहर संभाग दक्षिण जबलपुर की उपभोक्ता रेखा स्वामी, ओएंड एम संभाग जबलपुर के उपभोक्ता अनिल मेहरा सहित शहर संभाग छिंदवाडा के सुरेश पाठक शामिल हैं। मुख्य अभियंता आरके स्थापक ने गणमान्य नागरिकों एवं बिजली उपभोक्ताओं की उपस्थिति में पारदर्शिता के साथ लकी ड्रा कराया । उल्लेखनीय है कि बिजली उपभोक्ता घर बैठे अपने मीटर की रीडिंग स्मार्ट बिजली ऐप के माध्यम से अपलोड कर वास्तविक रीडिंग का बिजली बिल प्राप्त कर सकते हैं। मई 2021 में सेल्फ फ ोटो मीटर रीडिंग भेजने वाले उपभोक्ताओं के लिए लकी ड्रा निकाला गया जिसमें तीन भाग्यशाली उपभोक्ताओं ने स्मार्ट फोन जीते।
ऐसे भेजें सेल्फ फोटो रीडिंग
अधीक्षण अभियंता एसआर यमदे ने बताया कि स्मार्ट बिजली ऐप डाउनलोड करने के लिए कम्पनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर मैसेज के माध्यम से लिंक भेजी गई है। स्मार्ट बिजली ऐप को गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। पहली बार मोबाइल नम्बर एवं इ-मेल आइडी के साथ रजिस्टर्ड करना होगा। ऐप के ‘मीटर रीडिंग-अपलोड फोटो’ विकल्प पर क्लिक करने के बाद आइवीआरएस नम्बर दर्ज करने पर उपभोक्ता का विवरण दिखाई देगा। फोटो ऑप्शन के माध्यम से फोटो लेकर सबमिट करें तथा मीटर में दिखाई दे रही केवीएच वाली रीडिंग को लिखें। स्पष्ट फोटो की रीडिंग के आधार पर उपभोक्ता का बिजली बिल जनरेट होगा।
Published on:
24 Jun 2021 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
