
The electricity company gave this arrangement about the electricity bill, the electricity bill will come down every month,The electricity company gave this arrangement about the electricity bill, the electricity bill will come down every month,The electricity company gave this arrangement about the electricity bill, the electricity bill will come down every month
छिंदवाड़ा/ बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली कम्पनी ने सेल्फ फोटो मीटर रीडिंग के लिए माह के 10 से 15 तारीख का समय निर्धारित किया है। अब कोई भी उपभोक्ता अपने मीटर की रीडिंग स्वयं लेकर बिजली कम्पनी को भेज सकता है। इससे उपभोक्ताओं को बिजली कम्पनी द्वारा भेजे जाने वाले अधिक बिल आदि की समस्याओं से निजात मिलने की उम्मीद है।
इस तरह भेज सकते हैं रीडिंग
जिले में स्मार्ट फोन रखने वाले बिजली उपभोक्ता गूगल प्ले स्टोर से मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी के ‘बिजली ऐप’ को डाउनलोड कर उसके माध्यम से अपने मीटर रीडिंग की फोटो डाल सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ताओं को ऐप पर मीटर रीडिंग ऑप्शन में जाकर बिल पर सबसे ऊपर बाईं ओर अंकित 10 अंकों का आइवीआरएस नम्बर डालकर पहले गेस्ट यूजर, इसके बाद व्यू पर क्लिक कर मीटर में केडब्लूएच पर प्रदर्शित रीडिंग की फोटो लेकर रीडिंग टाइप कर कम्पनी को भेजना है। बताया जाता है कि इसके माध्यम से उपभोक्ता बिजली बिल पर पूर्व से अंकित नम्बर को बदलना चाहे तो बदल सकता है। मीटर बदल गया है तो उसका नम्बर भी बदल सकते हैं।
Published on:
11 Nov 2019 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
