
बैठक में मौजूद कलेक्टर व अन्य अधिकारी।
monsoon season में जिले में 43 लाख 40 हजार पौधे लगाए जाएंगे। इसमें मुख्य रूप से नीम, जामुन, आम, करंज, आंवला, गुलमोहर, अकाशिया, सीताफल, सुबबूल आदि के पौधे लगाए जाएंगे। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने रविवार को अधिकारियों की बैठक ली और उनका विभागीय लक्ष्य तय किया। बैठक में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार इस वर्षाकाल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग 10 लाख, नगरीय निकाय 6.40 लाख, वन विभाग 25 लाख और कृषि, उद्यानिकी, जनजातीय कार्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य सभी विभाग मिलकर दो लाख पौधे लगाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि केवल लक्ष्यपूर्ति और औपचारिकता के लिए पौधे ना लगाएं, उनकी सुरक्षा भी पूरी तरह से सुनिश्चित की जाए। इसे ध्यान में रखते हुए ही पौधरोपण के स्थलों का चिह्नांकन किया जाए। उन्होंने उद्यानिकी विभाग को अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने जल स्रोतों यथा नदी, तालाब, कुआं, बाबड़ी व अन्य जल स्रोतों के संरक्षण, संवर्धन और पुनर्जीवन के लिए चलाए गए जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा की। बताया गया कि ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में 2826.66 लाख रुपए की लागत से 2363 नवीन/जीर्णोद्धार के कार्य प्रारंभ किए गए, जिनमें से अभियान के दौरान 718 कार्य पूर्ण हो चुके हैं, जिनसे जल स्रोतों की जल संग्रहण क्षमता में 135424 क्यूबिक मीटर की वृद्धि हुई है।
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में मतदान दलों के वाहन प्रभारियों का प्रशिक्षण रविवार को शासकीय मॉडल स्कूल अमरवाड़ा में रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम अमरवाड़ा हेमकरण धुर्वे की उपस्थिति में किया गया। स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर राजेंद्र ठाकुर ने सभी वाहन प्रभारियों को पीठासीन अधिकारी की डायरी में चैक करने वाले बिंदु, अभिलिखित मतों और लेखा में चैक करने वाले बिंदुओं और प्रारूप 17 (सी) में भरी जाने वाली सामान्य जानकारियों को चैक करने आदि के बारे विस्तार से प्रशिक्षण दिया।
Published on:
01 Jul 2024 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
