छिंदवाड़ा। मक्का किसानों के लिए गुरुवार का दिन बेहद अच्छा रहा। नए मक्का की आवक के बाद पहली बार कुसमेली कृषि उपज मंडी में किसानों को मक्का के अधिकतम दाम 2200 रुपए प्रति क्विंटल मिले। हालांकि इसके पूर्व पुराने मक्का की आवक के दौरान दो माह पूर्व सितंबर में 2218 रुपए प्रति क्विंटल तक भाव जा चुके हैं, लेकिन यह दाम सितंबर में सिर्फ आठ दिन ही स्थिर रहे। इसके बाद से मक्का के दाम 2200 रुपए प्रति क्विंटल से नीचे आ गए।