13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनपद अध्यक्ष रईस खान पर मामला दर्ज

शासकीय कार्य में हस्तक्षेप और शासकीय सेवक से अभद्रता का मामला

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Sahare

May 12, 2016

chhindwara

chhindwara

परासिया
(छिंदवाड़ा). परासिया जनपद के अध्यक्ष और कांग्रेस के कद्दावर नेता रईस खान पर शासकीय कार्य में हस्तक्षेप और शासकीय सेवक से अभद्रता का मामला कायम किया गया है। जनपद के सीईओ राजधर पटेल की शिकायत पर उनके विरुद्ध मामला कायम किया गया है।


घटना 10 मई की है। इस दिन सरपंचों को जनपद सदस्य के लिए मनोनीत करने के लिए बैठक थी। एसडीएम भी बैठक में मौजूद थे। इस दौरान उमरेठ की सरपंच गीता धुर्वे जनपद अध्यक्ष के चेंबर में पहुंची। उन्होंने सचिव के प्रभार को लेकर शिकायत की। उनका कहना था कि सचिव राजेश कुशवाह अटेचमेंट खत्म करना चाहते हैं। गाजनडोह के सचिव राजकुमार पगारे को नजदीकी पंचायत होने से प्रभार दिया जाए।


सरपंच के आवेदन को लेकर जनपद अध्यक्ष रईस खान सीईओ के पास गए। इसके बाद सीईओ ने पुलिस को की शिकायत में जनपद अध्यक्ष पर अभद्रता करने और शासकीय कार्य में हस्तक्षेप की शिकायत की। 11 मई की देर रात जनपद अध्यक्ष के विरुद्ध धारा 353 और 516 के तहत प्रकरण कायम कर लिया गया।


इस मामले में जनपद अध्यक्ष रईस खान ने कहा कि उमरेठ की सरपंच महिला हंै। वहां पुरुषोत्तम राजपूत को प्रभार दिया जा रहा था। उक्त सचिव विवादित हैं। दबक की महिला सरपंच ने उसके विरुद्ध शिकायत कर जहर खा लिया था। उसे फिर महिला सरपंच वाली जगह पर न भेजने का उन्होंने सरपंच के आवेदन के चलते आग्रह किया था। सीईओ सचिव हंै। अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने उनसे बात की। उन्होंने कहा कि एसडीएम और अन्य अधिकारी वहां थे। आरोप सत्य से परे है। उनके विरुद्ध राजनीतिक साजिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें

image