घटना 10 मई की है। इस दिन सरपंचों को जनपद सदस्य के लिए मनोनीत करने के लिए बैठक थी। एसडीएम भी बैठक में मौजूद थे। इस दौरान उमरेठ की सरपंच गीता धुर्वे जनपद अध्यक्ष के चेंबर में पहुंची। उन्होंने सचिव के प्रभार को लेकर शिकायत की। उनका कहना था कि सचिव राजेश कुशवाह अटेचमेंट खत्म करना चाहते हैं। गाजनडोह के सचिव राजकुमार पगारे को नजदीकी पंचायत होने से प्रभार दिया जाए।