छिंदवाड़ा

Action: मुनक्का पैकेट जब्त, मौके पर सिगरेट नष्ट

खाद्य औषधि विभाग का छापा

less than 1 minute read
food drug department raid

छिंदवाड़ा। आयुर्वेदिक औषधियों का नशे के रूप में दुरुपयोग की शिकायत पर आयुष और खाद्य औषधि विभाग के अधिकारियों ने दुकानों में छापा मारा और मुनक्का व सिगरेट पैकेट जब्त किए।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. दत्तात्रेय भदाड़े, डॉ. राहुल श्रीवास्तव, औषधि निरीक्षक विवेकानंद यादव एवं खाद्य औषधि अधिकारी गोपेश मिश्रा के संयुक्त दल ने सत्यम ट्रेडर्स गांधीगंज, गुप्ता एंड कम्पनी गांधी गंज, सांई ट्रेडर्स गांधीगंज एवं यक्ष ट्रेडर्स गणेश चौक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दुकान में सनन मुनक्का का दुरुपयोग युवा पीढ़ी नशे के लिए कर रही है। सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद की खोजबीन की। यक्ष ट्रेडर्स गणेश चौक से बाबा वटी स्पेशल मुनक्का 200 पैकेट विक्रय के लिए पाए गए। जिला आयुष अधिकारी ने आयुर्वेदिक औषधि के पांच पैकेट का नमूना गुणवत्ता जांच के लिए लिया एवं शेष 33 पैकेट को जब्त किया गया। हालांकि बाबा वटी स्पेशल मुनक्का के पैकेट पर आयुर्वेद विभाग का औषधि लाइसेंस नम्बर व आबकारी विभाग का लाइसेंस देना पाया गया। यक्ष ट्रेडर्स से खरीदी की जानकारी ली जा रही है। दुकान से ब्लैक सिगरेट सात पैकेट व गुदांग गरम सिगरेट 56 पैकेट पाई गई। सिगरेट के पैकेट पर नियमानुसार चेतावनी छपी नहीं पाई होने के कारण सिगरेट के स्टॉक को गवाहों के समक्ष नष्ट किया गया। इस कार्रवाई के दौरान सामग्री बैचने वाले कुछ दुकानदार दुकान के शटर बंद कर भाग गए।

Published on:
27 Jan 2023 01:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर